पंजाब के पास इंटरनेशनल बॉर्डर पर फॉयरिंग, पाकिस्तानी ड्रोन से इस तरह पहुंच रहा हथियारों का जखीरा

पाकिस्तान अपने आतंकी मंसूबों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी शह पर आतंकी लगातार घुसपैठ कर रहे। बीते दिनों 27 अक्टूबर की रात में फिरोजपुर सेक्टर में भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद हुआ था। बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बैग बरामद किया था। इस बैग में छह एके-47 राइफल, तीन पिस्तौल और 200 जिंदा कारतूस बरामद किए थे।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 29, 2022 11:22 AM IST / Updated: Oct 29 2022, 06:38 PM IST

Pakistan Drone seen on International border: पाकिस्तान का एक ड्रोन पंजाब के इंटरनेशनल बार्डर के पास दिखा है। बीएसएफ की फायरिंग के बाद मानव रहित यह ड्रोन लौट गया। पाकिस्तानी ड्रोन को रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने करीब 18 राउंड फायरिंग की है। सिक्योरिटी फोर्सेस का सर्च ऑपरेशन जारी है। 

27 अक्टूबर को सीमा के पास हथियार हुआ था बरामद

पाकिस्तान अपने आतंकी मंसूबों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी शह पर आतंकी लगातार घुसपैठ कर रहे। बीते दिनों 27 अक्टूबर की रात में फिरोजपुर सेक्टर में भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद हुआ था। बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बैग बरामद किया था। इस बैग में छह एके-47 राइफल, तीन पिस्तौल और 200 जिंदा कारतूस बरामद किए थे।

भारत में ड्रोन से पाकिस्तान लगातार करा रहा घुसपैठ

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में उग्रवाद को फिर से पुनर्जीवित करने में लगा हुआ है। वह आए दिन पंजाब के इंटरनेशनल बार्डर पर हथियारों को ड्रोन के माध्यम से गिरा रहा। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के लिए ड्रोन से हथियारों की सप्लाई एक सेफ तरीका बन चुका है। आंकड़ों पर अगर गौर करें तो बीएसएफ ने सीमा पर 200 से अधिक ड्रोन एक्टिविटीज के मामले दर्ज किए हैं। बीएसएफ ने 2019 से 2021 के बीच में पांच के आसपास ड्रोन को मार गिराए हैं तो 2022 में एक दर्जन से अधिक ड्रोन को शूट किया जा चुका है। पाकिस्तान प्रायोजित पहला ड्रोन अगस्त 2019 में देखा गया था। खुफिया सूत्रों का मानना है कि पाकिस्तान, भारत में अस्थिरता फैलाने की नियत से बड़ी मात्रा में हथियारों की खेप ड्रोन से गिराने की फिराक में हमेशा रहा है। यही नहीं, सीमा पार से ड्रग्स की खेप भी ड्रोन से पहुंचाने के काम को अंजाम दिया जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान से आए एक ड्रोन को बीएसएफ ने पकड़ा था जिसमें करीब 1.6 किलो हेरोइन ड्रग्स पकड़ा गया था। इस ड्रोन के रिकॉर्ड नई दिल्ली स्थित एक लैब में खंगाला गया तो पता चला कि यह करीब 36 उड़ान भरा था।

यह भी पढ़ें:

गुजरात में भी 'अपना सीएम चुनें' अभियान लांच, Sms-Whatsapp या ईमेल से गुजराती तय करेंगे AAP सीएम कैंडिडेट

आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द, जानिए कब होगा रामपुर में चुनाव

इमरान खान ने शुरू किया आजादी मार्च: कार्यकर्ताओं से लाठी-डंडे, फेस मॉस्क, मार्बल्स लाने की अपील

Share this article
click me!