पाकिस्तान में रात 10 बजे के बाद नहीं होगी शादी ना कोई पार्टी.. बिजली संकट के बीच शहबाज सरकार का बड़ा फैसला

पाकिस्तान में रात 10 बजे के बाद कोई शादी नहीं होगी। बिजली संकट के बीच शहबाज सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बाद अब बिजली संकट भी गहराता जा रहा है। 

Moin Azad | Published : Jun 8, 2022 2:07 PM IST / Updated: Jun 08 2022, 07:47 PM IST

नई दिल्लीः पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बाद अब बिजली संकट भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। इसी बीच शाहबाज सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब पाकिस्तान में 10 बजे के बाद शादी समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया है। बुधवार रात 10 बजे से अब शादी समारोह नहीं होगा। पाकिस्तान सरकार का मानना है कि इससे बिजली संकट, बिजली कटौती से आम अवाम को राहत मिलेगी। पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में बिजली की दरों में इजाफा किया है। बढ़ती महंगाई और बिगड़ती अर्थव्यवस्था के बाद शहबाज सरकार ने बिजली की कीमतों में 7.9 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में अभी 16.91 रुपये प्रति यूनिट बिजली है। कुछ ही दिनों में इसमें 7.9078 रुपये प्रति यूनिट की वृद्धि होगी। उसके बाद यह 24 रुपये प्रति यूनिट से अधिक हो जाएगा।

गांव में 12 घंटे बत्ती गुल
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के ग्रामीण इलाकों में 12-12 घंटे तक बिजली गायब रहती है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जानकारी दें कि पाकिस्तान आर्थिक संकट के बाद गंभीर बिजली संकट का भी सामना कर रहा है। देश में 6,500 मेगावाट की बिजली की कमी है। पाकिस्तान के एक न्यूज के मुताबिक 26 हजार मेगावाट की मांग अभी पाकिस्तान को है।लेकिन फिलहाल 19,500 मेगावाट ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। लाहौर में 4800 मेगावाट की मांग है। लेकिन वहां मात्र 4000 मेगावाट बिजली सप्लाय की जा रही है। पाकिस्तान में कई पावर प्लांट बंद हो गए हैं। पाकिस्तान में ईंधन की कमी और अन्य तकनीकी नुकसानों के चलते पावर प्लांटों को बंद करना पड़ा। इसलिए पाकिस्तान में बिजली की समस्या हो गई है। 

Latest Videos

शहबाज शरीफ ने सबको साथ आने को कहा
उधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि पॉलिटिकली स्टैबिलिटी (राजनीतिक स्थिरता) के बिना कोई आर्थिक स्थिरता नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने नकदी की तंगी से जूझ रहे देश की चरमराती अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए सभी स्टेक होल्डर्स को एक योजना में सामिल होने को कहा है। उन्होंने ‘अर्थव्यवस्था का चार्टर’ नामक दीर्घकालिक योजना तैयार की है। शहबाज शरीफ ने कहा, ‘मैं आर्थिक बदलाव के लिए एक बेहतर सोच को लेकर आगे बढ़ना चाह रहा हूं। यही कारण है कि मैं सभी साथियों से देश की अर्थव्यवस्था बदलने के लिए मौजूदा समय की चुनौती का सामना करने की अपील कर रहा हूं।’ 

यह भी पढ़ें- पैगंबर मोहम्मद मामले में फूटा इमरान का गुस्सा, पाकिस्तान सरकार से कहा- 'खत्म करो भारत से दोस्ती और बिजनेस'

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!