Pakistan ने अफगानिस्तान को भारतीय सहायता भेजने पर लगाया अड़ंगा

पाकिस्तान ने शर्त रखा है कि वाघा सीमा तक ही भारत अपने ट्रक से गेहूं और दवाएं लाए। यहां से अफगानिस्तान तक सामान पाकिस्तान के ट्रकों में लोड कर पहुंचाया जाए। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2021 1:16 AM IST / Updated: Nov 30 2021, 06:50 AM IST

नई दिल्ली। तालिबान राज में अफगानिस्तान (Afghanistan) की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है। अनाज, दवा और अन्य जरूरी सामान की कमी झेल रहे अफगानिस्तान के लोग मदद की आश लगाए हुए हैं। भारत ने मानवीय तौर पर मदद करने का फैसला किया है और अफगानिस्तान को 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं व दवाएं देने का फैसला किया है। 

भारत ने पाकिस्तान से आग्रह किया था कि वह अफगानिस्तान तक गेहूं पहुंचाने के लिए रास्ता दे। पाकिस्तान ने पहले तो इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया, लेकिन अब वह नई चालबाजी कर भारत द्वारा अफगानिस्तान को मदद पहुंचाने में रुकावटें खड़ी कर रहा है। 

पाकिस्तान ने रखा शर्त 
पाकिस्तान ने शर्त रखा है कि वाघा सीमा तक ही भारत अपने ट्रक से गेहूं और दवाएं लाए। यहां से अफगानिस्तान तक सामान पाकिस्तान के ट्रकों में लोड कर पहुंचाया जाए। भारत चाहता है कि अफगानिस्तान के लोगों को बिना किसी शर्त के मदद पहुंचे। इसके चलते भारत ने कहा है कि वह खुद के परिवहन से सामान अफगानिस्तान पहुंचाएगा। 

अब इस बात के भी संकेत मिल रहे हैं कि भारत अफगानिस्तान में सामान पहुंचाने के लिए वाघा सीमा पर संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी से बात कर सकता है और पाकिस्तान पर दबाव डाल सकता है। भारत यह सुनिश्चित करना चाहता है कि उसकी ओर से भेजे जाने वाली सहायता सीधे लाभार्थियों तक पहुंचे और एक विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के माध्यम से राहत सामग्री का वितरण किया जाए।

 

ये भी पढ़ें

ट्विटर के नए बॉस बने पराग तो एलन मस्क ने भारतीय टैलेंट को लेकर कही ये बात

एड इंजीनियर के रूप में पराग ने Twitter में शुरू किया था काम, 10 साल में बने CEO

Hyderabad: दिल के रोगी का इलाज कर रहे डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत, मरीज भी चल बसा
 

Share this article
click me!