पाक PM ने बुलाई न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी की मीटिंग, टेंशन में G7 देशों ने क्या कहा...

Published : May 10, 2025, 09:37 AM IST
पाक PM ने बुलाई न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी की मीटिंग, टेंशन में G7 देशों ने क्या कहा...

सार

पाकिस्तान ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है और न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी की मीटिंग बुलाई है। सीमा पर लगातार हमलों के बीच, G7 देशों ने तनाव कम करने की अपील की है।

Operation Sindoor: (नई दिल्ली). भारत को परमाणु हमले की धमकी दे रहा है पाकिस्तान। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी की मीटिंग बुलाई है। लगातार कश्मीर और बॉर्डर के राज्यों पर हमले के बाद अब परमाणु धमकी भी दे रहा है। पिछले तीन दिनों से बॉर्डर पर पाकिस्तान हमला कर रहा है।

इस बीच, US स्टेट सेक्रेटरी ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ से बात की। पाकिस्तान द्वारा न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी की मीटिंग बुलाए जाने के बाद ये बातचीत हुई। आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में न्यूक्लियर वेपन्स पर फैसला लेने वाली कमिटी की मीटिंग होगी। वहीं, G7 देशों ने दोनों देशों से तनाव कम करने को कहा है।

भारत-पाकिस्तान तनाव को तुरंत खत्म करने की अपील करते हुए G7 देश सामने आए हैं। इन देशों ने अपने बयान में क्षेत्र में शांति बहाल करने की मांग की है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की G7 देशों ने निंदा की, जिसमें 26 टूरिस्ट मारे गए थे। कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, UK, US और यूरोपियन यूनियन G7 का हिस्सा हैं।

'पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, UK, US और यूरोपियन यूनियन के विदेश मंत्रियों ने कड़ी निंदा की है। भारत और पाकिस्तान को तनाव कम करना चाहिए। आगे कोई भी सैन्य कार्रवाई क्षेत्र की स्थिरता के लिए खतरा होगी। दोनों तरफ के आम लोगों की सुरक्षा को लेकर G7 देश चिंतित हैं। हम तुरंत तनाव कम करने की अपील करते हैं। हमें उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान सीधी बातचीत से शांति बहाल करेंगे। भारत-पाकिस्तान के तनाव पर हमारी नजर है और हम बातचीत से हल निकालने का पूरा समर्थन करते हैं।' G7 देशों ने अपने बयान में कहा।

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा कि वो भारत-पाकिस्तान तनाव कम होते देखना चाहते हैं। व्हाइट हाउस ने बताया कि US स्टेट सेक्रेटरी भारत और पाकिस्तान के संपर्क में हैं। सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से बात की।

आखिरकार पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की बात मान ली है। कल रात भी पाकिस्तान ने ड्रोन से हमले किए। भारत ने इसका करारा जवाब दिया। पाकिस्तान के एयरबेस भारत की ताकत देख चुके हैं। इस्लामाबाद, कराची, लाहौर समेत आठ पाकिस्तानी शहरों में धमाके हुए। आज सुबह भी पाकिस्तान हमले कर रहा है। जम्मू और श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं। एयरपोर्ट पर भी हमले की कोशिश हुई। सेना के नॉर्थ कमांड हेडक्वार्टर उधमपुर पर मिसाइल से हमला हुआ। अमृतसर में भी आज सुबह ड्रोन हमला हुआ। जालंधर में भी सायरन बजे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे