LOC के नजदीक Pakistan ने रोका सड़क निर्माण, भारत ने जताया था कड़ा ऐतराज

एलओसी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करके किये जा रहे इस निर्माण कार्य पर भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स (Chinar Corps) ने आपत्ति जताते हुए कई दिनों तक लाउडस्पीकर के जरिये कार्य रोकने की अपील की।

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2021 2:35 PM IST

नई दिल्ली। आखिरकार पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत की चेतावनी से सबक ले ही ली। भारतीय सेना (Indian Army) की कई दिनों तक दी गई चेतावनी के बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LOC) के नजदीक सड़क का निर्माण रोक दिया है। एलओसी प्रोटोकॉल (LOC Protocol) का उल्लंघन करके पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) में पड़ने वाले टीथवाल सेक्टर (Teethwal Sector) में अवैध तरीके से सड़क सुरंग का निर्माण शुरू किया था।

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने जताई थी आपत्ति

एलओसी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करके किये जा रहे इस निर्माण कार्य पर भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स (Chinar Corps) ने आपत्ति जताते हुए कई दिनों तक लाउडस्पीकर के जरिये कार्य रोकने की अपील की। इसके साथ ही सेना ने निर्माण कार्य न रुकने पर दूसरी तरह की कार्यवाही करने की चेतावनी दी थी।

नियंत्रण रेखा (LOC) पर भारतीय बाड़ और जीरो लाइन के बीच कई गांव हैं। पाकिस्तान ने सीमा पर बाड़ नहीं बनाई है लेकिन उसके क्षेत्र में भी कई गांव जीरो लाइन के पास हैं। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पड़ने वाले टीथवाल सेक्टर में 13 गांव भारतीय बाड़ के सामने हैं। भारतीय सीमा पर बाड़ और जीरो लाइन के बीच की कुल संख्या 60 गांव होने का अनुमान है। राजौरी (Rajauri) से बांदीपोरा (Bandipora) तक नियंत्रण रेखा से सटे जिलों में कम से कम दस लाख लोगों की आबादी है। 2005 में कश्मीर में आए भूकंप के बाद पाकिस्तान और भारत ने आधिकारिक तौर पर पांच क्रॉसिंग पॉइंट नौसेरी-टिथवाल, चकोटी-उरी, हाजीपुर-उरी, रावलकोट-पुंछ और तत्तापानी-मेंढर नामित किए। इसके अलावा 2011 में एक अध्यादेश पारित करके व्यापारिक गतिविधियों के लिए चकोठी-सलामाबाद और रावलकोट (टिट्रिनोट)-पुंछ (चक्कन-दा-बाग) बॉर्डर तय किये गए।

एलओसी पार से गोलीबारी कम हुई

भारत से इसी साल फरवरी में हुए एक समझौते के बाद एलओसी पार से गोलीबारी कम हुई है। इस साल सीमा पार से होने वाली घुसपैठ की संख्या में काफी कमी आई है। घुसपैठ का प्रयास करने वाले आतंकवादियों को भारतीय सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में मार गिराया गया है। इस साल अधिक संख्या में घुसपैठ कराने में नाकाम रहने पर बौखलाए पाकिस्तान ने टीथवाल सेक्टर में एलओसी से 500 मीटर से भी कम दूरी पर पीओके के अपने गांव चिलियान में भौगोलिक स्थान 34°23'20.03"उत्तरी अक्षांश एवं 73°46'3.90"पूर्वी देशांतर पर अवैध तरीके से सड़क का निर्माण शुरू कर दिया। एलओसी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने पाकिस्तान को निर्माण कार्य रोकने की चेतावनी दी।

एलओसी के 500 मीटर के दायरे में किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता

भारतीय सेना ने कई दिनों तक लाउडस्पीकर से निर्माण कार्य रोकने की अपील करते हुए कहा कि यह सड़क निर्माण एलओसी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करके किया जा रहा है। एलओसी के 500 मीटर के दायरे में किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता। दोनों देशों में से अगर कोई ऐसा करता है तो उसे उकसाने वाली कार्यवाही के रूप में देखा जाएगा। सेना ने बॉर्डर पर घुसपैठ के इरादे से बनाई जा रही सड़क का निर्माण रोककर अपनी सीमा में रहने की लगातार अपील की। इसके बावजूद चार दिनों तक सड़क का निर्माण कार्य न रोके जाने पर भारत की ओर से दूसरे तरह की कार्यवाही के लिए मजबूर होने की चेतावनी दी गई। 

यह भी पढ़ें:

प्रभु श्रीराम के देश से सीता माता के मायके देश तक ट्रेन सेवा जनवरी 2022 में, कोंकण रेलवे ने 10 DEMU भी सौंपे

Pakistan ने भी माना भारत के Tech Sector से है बहुत पीछे, प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी India की मिसाल

Mumbai को नए साल पर शानदार तोहफा: सड़कों पर बढ़ी भीड़, अब Water taxi से भी लोग कर सकेंगे यात्रा

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Pauri Garhwal Accident News: Uttarakhand में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, खाई में गिरी टैक्सी
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk
Delhi Water Crisis : पानी की समस्या को लेकर 'मटका फोड़' प्रदर्शन, मनोज तिवारी हुए शामिल
सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल