कौन हैं नुसरत मिर्जा जिसने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर ISI को संवेदनशील जानकारी देने का लगाया आरोप

पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा ने दावा किया है कि उन्होंने यूपीए शासन के दौरान पांच बार भारत का दौरा किया था और यहां एकत्र की गई संवेदनशील जानकारी अपने देश की जासूसी एजेंसी आईएसआई को दी थी। नुसरत मिर्जा ने कथित तौर पर कहा कि वह हामिद अंसारी के निमंत्रण पर भारत आए थे और उनसे मुलाकात भी की थी।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी (Hamid Ansari) के एक पाकिस्तानी पत्रकार (Pakistan Journalist) के साथ कथित संबंध को लेकर हमला तेज कर दिया है। बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए भारत में एक सम्मेलन के दौरान कथित तौर पर मंच साझा करने वाला पाकिस्तानी पत्रकार और तत्कालीन उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के फोटोज शेयर किया है। पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा ने दावा किया है कि उन्होंने यूपीए शासन के दौरान पांच बार भारत का दौरा किया था और यहां एकत्र की गई संवेदनशील जानकारी अपने देश की जासूसी एजेंसी आईएसआई को दी थी।

हामिद अंसारी ने किया इनकार

Latest Videos

नुसरत मिर्जा (Nusrat Mirza) ने कथित तौर पर कहा कि वह हामिद अंसारी के निमंत्रण पर भारत आए थे और उनसे मुलाकात भी की थी। हालांकि, अंसारी ने इस आरोप को झूठ बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि वह पत्रकार से कभी मिले या आमंत्रित नहीं किए।

बीजेपी ने पूर्व उप राष्ट्रपति पर साधा निशाना

बीजेपी ने पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी का नुसरत मिर्जा के साथ संबंध होने का दावा किया जिन्होंने कई संवेदनशील दस्तावेज व जानकारियां साझा करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने पूर्व उपराष्ट्रपति पर पाकिस्तानी पत्रकार को भारत आमंत्रित करने का आरोप लगाया था। मिर्जा ने आईएसआई के लिए जासूसी करने का दावा किया है।

शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने हामिद अंसारी की एक तस्वीर दिखाई, जिसमें 2009 में आतंकवाद पर एक सम्मेलन में नुसरत मिर्जा के साथ कथित तौर पर एक मंच साझा किया गया था। गौरव भाटिया ने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए और नुसरत मिर्जा के साथ मंच साझा नहीं करना चाहिए था।

कांग्रेस पर भी साधा बीजेपी ने निशाना

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाटिया ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने और विदेशों से गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करने के लिए खुफिया मंजूरी की आवश्यकता होती है। संवैधानिक पद धारण करने वाले किसी व्यक्ति के कार्यक्रम के लिए, प्रोटोकॉल यह निर्धारित करता है कि उसका कार्यालय घटना में शामिल लोगों के बारे में जानकारी एकत्र करता है। ऐसे में क्या यह मानना ​​सही नहीं होगा कि कांग्रेस चाहती थी कि पाकिस्तान का एक व्यक्ति भारत में प्रवेश करे और उसकी अखंडता को ठेस पहुंचे।

कौन है नुसरत मिर्जा?

नुसरत मिर्जा एक पाकिस्तानी पत्रकार हैं। वह राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मसलों पर बोलने के लिए देश-विदेश की यात्रा करते रहते हैं। विभिन्न अखबारों, पत्र-पत्रिकाओं में लेख लिखने वाले नुसरत मिर्जा ने कुछ दिनों पूर्व एक यूट्यूबर को दिए गए अपने इंटरव्यू में अपने भारत दौरे पर बात करते हुए कई खुलासा किया है। नुसरत मिर्जा के इंटरव्यू के बाद पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी पर कई गंभीर आरोप लग रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:

कौन हैं महिंदा व बासिल राजपक्षे जिनको देश छोड़ने पर लग गया रोक, बड़ा भाई सिंगापुर सरकारी सुरक्षा में पहुंचा

पूर्व सीएम सिद्धारमैया और इस महिला का वीडियो हुआ वायरल, क्यों कार के पीछे भागते हुए रुपयों की गड्डी उछाली?

राष्ट्रीय दलों के डोनेशन में बेतहाशा गिरावट, चंदा में 41.49% की कमी फिर भी कॉरपोरेट्स की पहली पसंद है BJP

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह