कोर्ट में पेशी के दौरान बीजेपी नेता की CID जांच की मांग, बोली- 'मुझे फंसाया जा रहा है'

कोकिन रखने के आरोप में गिरफ्तार की गईं पश्चिम बंगाल की युवा बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान गोस्वामी ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। उन्होंने राकेश सिंह की गिरफ्तारी की मांग की। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2021 10:50 AM IST / Updated: Feb 26 2021, 10:42 AM IST

नेशनल डेस्क. कोकिन रखने के आरोप में गिरफ्तार की गईं पश्चिम बंगाल की युवा बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान गोस्वामी ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। उन्होंने राकेश सिंह की गिरफ्तारी की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस मामले में सीआईडी जांच होनी चाहिए। वहीं, बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष और लोकसभा तेजस्वी सुर्या ने पामेला मामले में कहा कि कानून सभी के लिए सामान्य है। समय के साथ हम यह पता लगा लेंगे कि क्या गलत है और क्या सही। सही वक्त के साथ पार्टी के राज्य अध्यक्ष सही फैसला लेंगे। वहीं, टीएमसी नेता और बंगाल सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा न्याय अपना काम करेगा।

निर्दोष है मेरी बेटी- पामेला की मां 

Latest Videos

पामेली की मां मधुचंदा गोस्वामी ने कहा कि 'उनकी बेटी बहुत अच्छी है और वह गलत नहीं है। उसे झूठी साजिश के तहत फंसाया गया है। हम मीडिल क्लास वाले लोग हैं। हमें क्या पता कोकीन क्या होती है।' पामेला गोस्वामी ने कोर्ट में कहा कि 'बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के करीबी विजय सिंह को गिरफ्तार करे। हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पामेला ने विजय सिं की गिरफ्तारी की बात क्यों कही है।' पामेला की मां का कहना है कि 'उन्हें विजय सिंह के बारे में कोई जानकारी नहीं है. प्रबीर डे को लेकर भी उनकी मां ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. हो सकता है प्रबीर उसका दोस्त हो।'

तेजस्वी समेत कई नेताओं के साथ है पामेला की फोटो

बंगाल चुनाव से पहले सुर्खियों में आईं पामले की तस्वीर बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से बीजेपी की रैली और बड़े नेताओं के साथ फोटो पोस्ट की है। पामेला तस्वीरें में बीजेपी नेता मुकुल रॉय और बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के साथ भी नजर आ चुकी हैं। विवादों से घिरने के बाद सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। 

बता दें कि पश्चिन बंगाल में बीजेपी युवा मोर्चा की महिला नेता पामेला गोस्वामी को कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कोलकाता पुलिस ने पामले गोस्वामी को 90 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल