पंचकूला हरियाणा में बोले राहुल गांधी, जब से मैं पैदा हुआ हूं सिस्टम के अंदर बैठा था

कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे कह रहे हैं कि जब से मैं पैदा हुआ हूं सिस्टम के अंदर बैठा हूं। 

 

subodh kumar | Published : May 22, 2024 3:45 PM IST / Updated: May 22 2024, 09:33 PM IST

हरियाणा. हरियाणा के पंचकुला में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक बयान सामने आ रहा है। जिसमें वे कह रहे हैं कि मैं जब से पैदा हुआ हूं, 1970 जून 19 तब से मैं सिस्टम के अंदर बठा था। मैं सिस्टर को अंदर से समझता हूं। मुझसे आप सिस्टम नहीं छुपा सकते। कैसे चलता हैं किसको फेवर करता है किसकी रक्षा करता है। किसको अटैक करता है। ये सब मुझको मालूम है। क्योंकि मैं उसके अंदर से आया हूं।

निचली जातियों के खिलाफ है सिस्टम

राहुल गांधी ने कहा कि जब मेरी दादी पीएम थीं, मेरे पिता पीएम थे और जब मनमोहन सिंह पीएम थे, तो मैं पीएम के पास जाता था। इसलिए मैं जानता हूं कि सिस्टम अंदर से कैसे काम करता है। मैं आपको एक बात बता सकता हूं, सिस्टम निचली जातियों के खिलाफ है, गंभीर रूप से और हर स्तर पर।

 

 

राहुल गांधी के इस बयान पर एक यूजर ने लिखा....तो मूल रूप से राहुल गांधी अपनी दादी, पिता और मां के बारे में दो बातों में से एक पर विश्वास करते हैं। 1. वे शातिर जाति वर्चस्ववादी थे जो अधिकांश भारतीयों पर अत्याचार करने के लिए समर्पित थे। या 2. वे अत्यंत अक्षम थे और जिसे वह भारत की सबसे बड़ी समस्या के रूप में देखते हैं उसका समाधान करने में असमर्थ थे।

संविधान सम्मान सम्मेलन में बोले राहुल गांधी

दरअसल लोकसभा चुनाव के तहत हरियाणा में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार के कामकाज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हरियाणा के पंचकूला में संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सिस्टम कैसे काम करता है? इसकी उन्हें पूरी समझ है। उनसे यह कोई छिपा नहीं सकता है। क्योंकि वे बचपन से सरकार चलने के सिस्टम को देख रहे हैं।

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

West Bengal Train Accident : बाइक पर सवार होकर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे रेल मंत्री Ashwini Vaishnav
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Randeep Surjewala LIVE: NEET पेपर लीक पर Randeep Surjewala ने किया बड़ा खुलासा ।
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार