स्वाति मालीवाल केस पर दिल्ली में निर्भया की मां का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि स्वाति जी को इंसाफ मिलना चाहिए। उनका समर्थन करना चाहिये। उन्होंने कहा कि जनता का उन पर विश्वास है। उन्हें भाई और बेटे के नाते बोलना चाहिए।
दिल्ली. आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के समर्थन में बुधवार को निर्भया की मां का बयान सामने आया है। उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से स्वाति मालीवाल का समर्थन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली के सीएम है। जनता का उन पर विश्वास है। वे अपने आप को दिल्ली का बेटा और भाई बताते हैं। इस नाते से उन्हें स्वाति मालीवाल का सपोर्ट करना चाहिए।
जानिये क्या है मामला
दरअसल आम आदमी पार्टी द्वारा स्वाति मालीवाल पर आरोप लगाया है कि वे सीएम अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले में फंसाने की साजिश में शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि जब 13 मई को वे सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए गई तो उनके निजी सहायक विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की। ऐसे में आप ने दावा किया कि स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल को झूठे मामलों में फंसाने के लिए भाजपा के इशारों पर काम कर रही है।
स्वाति मालीवाल केस पर बोली निर्भया की मां
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के लिए बुधवार को निर्भया की मां का बयान सामने आया। उन्होंने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए कहा कि पूरे दिल्ली के वे सीएम है। जनता का उन पर विश्वास है। वे कहते हैं दिल्ली का बेटा हूं, भाई हूं, तो बेटे के नाते, भाई के नाते उन्हें बोलना चाहिए। स्वाति मालीवाल का समर्थन करना चाहिए, क्योंकि स्वाति जी ने भी उनके साथ महिलाओं के लिए 8 साल से अधिक काम किया है। स्वाति जी को इंसाफ मिलना चाहिए।