UP : आगरा के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट में लगी आग, एक-एक कर जली कई दुकानें

Published : May 22, 2024, 07:19 PM ISTUpdated : May 22, 2024, 07:24 PM IST
agra up fire

सार

उत्तरप्रदेश के आगरा में स्थित कपड़ा मार्केट में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग ने एक के बाद एक करके दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते कपड़ा मार्केट धूं धूं कर जलने लगा। 

आगरा. आगरा के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट में आग लगने से हड़कंप मच गया। ये आग सिंधी बाजार में बुधवार दोपहर बाद लगी। चूंकि ये बाजार सकरी गलियों में बसा है। इस कारण यहां तक फायर बिग्रेड पहुंचना भी मुश्किल था। ऐसे में आग के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

सिंधी बाजार में लगी आग

आगरा के सिंधी बाजार को कपड़े का सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है। यहां बुधवार करीब चार बजे बाद एक दुकान में अचानक आग लग गई। चूंकि कपड़ा बहुत जल्दी आग पकड़ता है। इस कारण कुछ ही देर में एक के बाद एक दुकानें जलती गई। ये बाजार गलियों में स्थित है। इस कारण फायर बिग्रेड अंदर तक पहुंच नहीं पाई। इस कारण करीब दो घंटे बाद तक भी आग को बुझाना मुमकिन नहीं हुआ। ऐसे में कई दुकानें जलकर खाक हो गई। जिनमें अभी भी आग जल रही है। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO का PSLV-C62 मिशन सफल
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट