पुणे पोर्श कार कांड : रईसजादे के पिता और पब कर्मचारी का 24 मई तक पुलिस रिमांड

पुणे में 17 साल के नाबालिग ने कार से बाइक सवार दो इंजीनियरों को मार डाला। इस मामले में कोर्ट ने कुछ शर्तों पर नाबालिग को जमानत दे दी है। जबकि पुलिस ने आरोपी लड़के को बालिग मानते हुए सख्त सजा देने की मांग की थी।

subodh kumar | Published : May 22, 2024 12:36 PM IST / Updated: May 22 2024, 06:58 PM IST

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में एक 17 साल के नाबालिग द्वारा शराब पीकर बाइक सवार एक लड़के और लड़की को कुचल दिया था। जिससे बाइक पर सवार युवती क मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ बाइक सवार युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट से आरोपी को बालिग मानकर सख्त सजा देने की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने उसे नाबालिग मानते हुए कुछ शर्तों के आधार पर जमानत दे दी है।

24 मई तक पुलिस रिमांड पर नाबालिग के पिता

साफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचलने वाले नाबालिग के पिता और जहां शराब पी थी। वहां पब के दो कर्मचारियों को नाबालिग को शराब परोसने के कारण 24 मई तक कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा है।

ये था मामला

महाराष्ट्र के पुणे में एक रईसजादे ने ढ़ाई करोड़ की लग्जरी कार पोर्श से 19 मई को दो बाइक सवार को रौंद दिया था। बाइक पर सवार दो इंजीनियरिंग के स्टूडेंट एक पार्टी में से लौट रहे थे। उनको इतनी जोरदार टक्कर मारी की बाइक पर सवार आश्विनी नामक लड़की की मौके पर मौत हो गई। वहीं अनीश नामक युवक जिदंगी और मौत की जंग लड़ रहा था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हैरानी की बात तो यह है कि एक रईसजादे द्वारा किये गए इस कांड की देशभर में चर्चा हो गई। लेकिन इसके बावजूद भी उसके कोई सजा नहीं मिली। उसे कोर्ट ने नाबालिग होने के कारण सामान्य सी कुछ शर्तों पर जमानत दे दी। आईये जानते हैं वे शर्तें क्या थी।

इन शर्तों पर मिली जमानत

पुणे हादसे के खास पाइंटों पर एक नजर

 

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

तीसरी बार NSA बनाए गए अजीत डोभाल, PM Modi ने फिर जताया भरोसा
Delhi Water Crisis: त्राहिमाम-त्राहिमाम-त्राहिमाम, AAP सरकार के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा
Gaurav Gogoi LIVE: AICC मुख्यालय में गौरव गोगोई द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
क्या है 'कफाला सिस्टम' जो खाड़ी देशों में पहुंचे भारतीयों को बना रहा गुलाम ?|Kuwait
OMG! आइसक्रीम में निकली इंसान की उंगली, अखरोट समझकर चबा रहा था डॉक्टर