दिल्ली में पैराग्लाइडिंग, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून सहित सभी एयर एक्टिविटिज 15 फरवरी तक बैन, आतंकी हमले का अंदेशा

Published : Jan 23, 2023, 10:48 PM ISTUpdated : Jan 23, 2023, 10:53 PM IST
Paragliding

सार

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के ऊपर किसी प्रकार की हवाई गतिविधियों पर रोक लगा दी है।

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दिल्ली की सुरक्षा के लिए अगले 15 फरवरी तक यूएवी, पैराग्लाइडर, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य की पुलिस ने आदेश को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

आदेश में क्या कहा दिल्ली पुलिस ने...

दिल्ली पुलिस ने आदेश में कहा कि कुछ आपराधिक या असामाजिक तत्व या भारत के शत्रु आतंकवादी पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर, हैंग ग्लाइडर जैसे सब-कन्वेंशनल हवाई प्लेटफार्मों का उपयोग करके आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। साजिश के तहत अनमैन्ड एयरक्राफ्ट, अनमैन्ड एयरक्राफ्ट सिस्टम को भी शामिल किया जा सकता है। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए ऐसे सभी एक्टिविटीज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के ऊपर किसी प्रकार की हवाई गतिविधियों पर रोक लगा दी है। यह आईपीसी की धारा 188 के तहत दंडनीय होगा। उन्होंने बताया कि हवाई एक्टिविटिज पर रोक संबंधी आदेशों को सभी डीसीपी/अतिरिक्त डीसीपी/एसीपी, तहसीलों, पुलिस स्टेशनों और नगर निगमों, लोक निर्माण विभाग, दिल्ली विकास प्राधिकरण और दिल्ली छावनी बोर्ड के कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जा रहा है।

मिस्र के राष्ट्रपति होंगे परेड में मुख्य अतिथि

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी (Abdel Fattah El-Sisi) 26 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में भारत के मुख्य अतिथि होंगे। यह सम्मान पाने वाले वह मिडिल ईस्ट के पांचवे नेता होंगे। उनकी यात्रा के दौरान भारत और मिस्र के बीच रक्षा क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने को लेकर डील हो सकती है।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री बैन के बाद अब गोडसे पर मचा बवाल, ओवैसी ने कर दी केंद्र सरकार से यह डिमांड

कॉलेजियम पर छिड़ी रार: कानून मंत्री बोले-जजों को चुनाव का सामना नहीं करना पड़ता, सार्वजनिक जांच भी नहीं हो सकती लेकिन...

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?