Pariksha Pe Charcha 2026: क्या पीएम मोदी फिर तोड़ेंगे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड?

Published : Jan 01, 2026, 08:23 AM IST

परीक्षा पे चर्चा 2026 में पीएम मोदी की पहल को ऐतिहासिक समर्थन मिला है। 3 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन के साथ यह कार्यक्रम 2025 के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गया है। जानिए रजिस्ट्रेशन आंकड़े, थीम और भाग लेने की प्रक्रिया।

PREV
17
पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा 2026 ने क्यों मचाया रिकॉर्ड का शोर?

PM Modi Pariksha Pe Charcha 2026: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रिय पहल “परीक्षा पे चर्चा 2026” ने इस बार देशभर में जबरदस्त चर्चा बटोरी है। वजह साफ है-इस कार्यक्रम के लिए 3 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। यह आंकड़ा अपने आप में ऐतिहासिक है और 2025 में बने 3.53 करोड़ के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच चुका है। क्या इस बार नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने वाला है?

27
परीक्षा पे चर्चा आखिर है क्या, जो इतना लोकप्रिय हो गई?

परीक्षा पे चर्चा एक ऐसा मंच है, जहां पीएम मोदी सीधे छात्रों, शिक्षकों और माता-पिता से संवाद करते हैं। इसकी शुरुआत साल 2018 में हुई थी और यह अब अपने आठवें संस्करण (PPP 8th Edition) तक पहुंच चुका है। इस कार्यक्रम का मकसद सिर्फ परीक्षा पर बात करना नहीं, बल्कि छात्रों के मन से डर और तनाव को दूर करना भी है।

37
3 करोड़ रजिस्ट्रेशन में कौन-कौन शामिल है?

अब तक सामने आए आंकड़े बताते हैं कि इस पहल में सिर्फ छात्र ही नहीं, बल्कि पूरा शिक्षा तंत्र जुड़ा है। 2.85 करोड़ छात्र, 17 लाख शिक्षक और 3.49 लाख माता-पिता ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इन आंकड़ों से साफ है कि परीक्षा पे चर्चा अब सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय शिक्षा आंदोलन बन चुका है।

47
क्या इस बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट जाएगा?

2025 में परीक्षा पे चर्चा ने 3.53 करोड़ रजिस्ट्रेशन के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। अब 2026 में 3 करोड़ का आंकड़ा पहले ही पार हो चुका है और रजिस्ट्रेशन 11 जनवरी तक खुले हैं। ऐसे में यह सवाल हर किसी के मन में है कि क्या पीएम मोदी की यह पहल इस बार नया इतिहास रचेगी?

57
इस साल की थीम में क्या है खास?

परीक्षा पे चर्चा 2026 की थीम सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं है। इसमें छात्रों को जीवन से जुड़े बड़े संदेश देने की कोशिश की गई है। परीक्षाओं को उत्सव बनाएं, स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान, पर्यावरण बचाएं और स्वच्छ भारत। इन विषयों से साफ है कि कार्यक्रम का फोकस सोच और दृष्टिकोण बदलने पर है।

67
रजिस्ट्रेशन कैसे करें, क्या प्रक्रिया आसान है?

रजिस्टर करने के लिए फाॅलों करें ये 5 स्टेप्स: 

  • स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: मुख्य पेज पर, "अभी भाग लें" ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: निम्नलिखित कैटेगरी में से चुनें: माता-पिता, शिक्षक, छात्र (शिक्षक लॉगिन के माध्यम से), या छात्र (स्वयं भागीदारी)।
  • स्टेप 4: आपने जो कैटेगरी चुनी है, उसके तहत भाग लेने के लिए क्लिक करें।
  • स्टेप 5: रजिस्टर करने के लिए अपना ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर या नाम डालें। फॉर्म भरें।
77
क्या परीक्षा पे चर्चा सच में छात्रों के लिए फायदेमंद है?

हर साल लाखों छात्र इस कार्यक्रम से जुड़ते हैं और पीएम मोदी के अनुभव, उदाहरणों और सुझावों से प्रेरणा लेते हैं। यही वजह है कि परीक्षा पे चर्चा आज छात्रों के भरोसे का सबसे बड़ा मंच बन चुकी है और इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Photos on

Recommended Stories