संसद पहुंची ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से की मुलाकात

ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर ने शुक्रवार को संसद में राहुल गांधी से मुलाकात की। ब्रॉन्ज मेडल विजेता अपने कोच और परिवार के साथ नेता प्रतिपक्ष से मिलने पहुंची थीं। 

Manu Bhaker met LoP: पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर ने शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। मेडल जीतने के बाद स्वदेश लौटी पिस्टल शूटिंग मेडलिस्ट संसद पहुंची थीं। कांग्रेस सांसद ने मनु भाकर को लड्डू खिलाया और शुभकामनाएं दी। 

मनु भाकर अपने परिवार के सदस्यों, कोच जसपाल राणा के साथ संसद में राहुल गांधी से मिलीं। इसके पहले बुधवार को वह कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मिली थीं। उन्होंने दिल्ली स्थित उनके दस जनपद आवास पर जाकर मुलाकात की है।

Latest Videos

पेरिस से लौटने पर एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

मनु भाकर एयर इंडिया की फ्लाइट से पेरिस से दिल्ली पहुंची थी। यहां इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लोगों ने उनका और कोच जसपाल राणा का जोरदार स्वागत किया।

ब्रॉन्ज से की ओलंपिक में भारत के मेडल की ओपनिंग

22 साल की भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दस मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश की झोली में पहला मेडल डाला। इसके बाद भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिक्स्ड शूटिंग 10 मीटर पिस्टल इवेंट में भी ब्रॉन्ज जीता था। शूटिंग में मेडल जीतने वाली मनु पहली भारतीय महिला शूटर हैं। उन्होंने एक ओलंपिक में दो मेडल जीतकर भी एक रिकॉर्ड बनाया है। इसके पहले 1900 में हुए ओलंपिक मुकाबला में भारत की ओर से खेलते हुए ब्रिटिश इंडियन एथलीट नार्मन प्रिचर्ड ने एक ओलंपिक में दो मेडल जीते थे। उन्होंने 200 मीटर दौड़ और 200 मीटर हर्डल रेस में सिल्वर मेडल जीते थे। इसके बाद मनु भाकर ने 2024 के पेरिस ओलंपिक में यह रिकॉर्ड बनाया है। हालांकि, आजादी के बाद भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी की यह पहली उपलब्धि है। भारत को पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में 3 ब्रॉन्ज के अलावा हॉकी में एक ब्रॉन्ज मिला है। जबकि भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर जीता है। 

यह भी पढ़ें:

जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा को सिल्वर, पाकिस्तान के नदीम ने बनाया ओलंपिक रिकॉर्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM