संसद में चूक मामला: राहुल गांधी ने स्मोक क्रैकर्स को बना दिया 'गैस सिलेंडर', जानें पूरा मामला

Published : Dec 22, 2023, 05:44 PM IST
rahul gandhi

सार

संसद में चूक मामले को लेकर लगातार राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमला बोल रहे हैं लेकिन अपने बयानों के कारण खुद ही सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जा रहे हैं। 

नई दिल्ली। संसद पर चूक मामले में विपक्ष का हमला लगातार बढ़ रहा है। विपक्ष से कई सांसदों को निलंबित भी कर दिया गया है। कांग्रेस के नेता केंद्र सरकार से संसद में हुई चूक को लेकर जवाब मांग रहे हैं। विपक्ष ने संसद की सिक्योरिटी चेक और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मोदी सरकर पर हमला बोला लेकिन खुद ही ट्रोल हो गए। उनका बयान फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है। जानें क्या कहा राहुल गांधी ने…

राहुल गांधी ने स्मोक क्रैकर्स को बताया गैस सिलेंडर…

राहुल गांधी की गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होती है। उन्हें देश के प्रधानमंत्री के दावेदार के रूप में भी कांग्रेस पार्टी आगे रखती है। लेकिन उनके भाषण और वक्तव्यों के कारण वह कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाते हैं। अब संसद में चूक प्रकरण पर राहुल गांधी ने स्मोक क्रैकर्स को गैस सिलेंडर कह डाला। एक बार नहीं बल्कि राहुल ने दो बार स्मोक क्रैकर्स को गैस सिलेंडर बताया। यह भी कहा कि जब गैस सिलेंडर संसद तक पहुंच सकता है तो कुछ भी पहुंच सकता है। 

पढ़ें 'जब संसद में घुसपैठ हुई, धुआं छोड़ा गया, भाजपा सांसद भाग गए': राहुल गांधी

पहले भी कई बयानों को लेकर ट्रोल हुए राहुल
राहुल गांधी अपने बयानों के चलते कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हैं। इससे पहले राहुल ने देश की आबादी को 130 करोड़ रुपये बताया था, जिस पर कई मीम्स भी बने थे। जबकि आटे को मापने का पैमाना उन्होंने लीटर में बोला था। यह भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। 

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली