Operation Sindoor Debate: जेपी नड्डा ने खड़गे से मांगी माफी, कांग्रेस अध्यक्ष को कहा था-मानसिक संतुलन खोने वाला

Published : Jul 29, 2025, 08:23 PM IST
JP Nadda

सार

Parliament में Operation Sindoor पर बहस के दौरान JP Nadda के mental balance वाले बयान से मचा बवाल, Congress Chief Mallikarjun Kharge से मांगी माफ़ी। खड़गे बोले-मुझे पागल कहा गया, मैं छोड़ने वाला नहीं। जानिए पूरी घटना की टाइमलाइन।

Nadda Kharge Mental Balance Remark: संसद में सोमवार को Operation Sindoor पर चर्चा के दौरान उस समय विवाद खड़ा हो गया जब केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को लेकर कहा कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। विपक्ष के सांसदों ने इस बयान पर तीखी आपत्ति जताई और सदन में जमकर हंगामा हुआ।

खड़गे के भाषण के बाद फूटा विवाद

यह विवाद तब शुरू हुआ जब मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि 2016 में उरी और पठानकोट, 2019 में पुलवामा और अब 2025 में पहलगाम में हमला हुआ लेकिन सरकार ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली। उन्होंने पूछा कि इस देश में राष्ट्रीय सुरक्षा की जवाबदेही कौन ले रहा है?

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘आपने हमारे पायलटों को हाथ बांधकर जंग के मैदान में भेजा, हवाई जहाज गिरे’

जेपी नड्डा ने खड़गे के लिए कही तीखी बात

खड़गे के बयान के तुरंत बाद जेपी नड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे अनुभव वाले नेता का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इससे विपक्षी सांसद भड़क गए और सदन में हंगामा शुरू हो गया। विपक्षी सांसदों ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से माफी की मांग करना शुरू कर दिया। 

खड़गे की आपत्ति और जवाब

खड़गे ने जवाब में कहा कि जेपी नड्डा उन दो-तीन मंत्रियों में हैं जिन्हें मैं सम्मान देता हूं। लेकिन उन्होंने मुझे पागल कहा, ये शर्मनाक है। माफी मांगनी चाहिए। मैं उन्हें छोड़ने वाला नहीं हूं।

यह भी पढ़ें: भारत का अगला रक्षा हथियार? यह लड़ाकू ड्रोन कैसे बदल सकता है सब कुछ । Combat Drone

जेपी नड्डा की माफी लेकिन शर्त के साथ

मामला बढ़ता देख नड्डा ने तुरंत माफी मांगते हुए कहा कि मैं अपने शब्द वापस लेता हूं और अगर आपकी भावना आहत हुई है तो माफी मांगता हूं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि लेकिन आपके शब्दों में प्रधानमंत्री की गरिमा का ख्याल नहीं रखा गया, यह दुखद है।

खड़गे का सरकार पर तीखा हमला

राज्यसभा में खड़गे ने सवाल उठाया कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है, एक के बाद एक आतंकी हमले हो रहे हैं। क्या सरकार ने कभी यह बताया कि इंटेलिजेंस फेल्योर क्यों बार-बार हो रहा है? अगर आप जिम्मेदार हैं तो पद छोड़िए। खड़गे ने सरकार से सवाल किया कि आप कब तक पूर्ववर्तियों को दोष देकर बचते रहेंगे?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत
Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें