
Nadda Kharge Mental Balance Remark: संसद में सोमवार को Operation Sindoor पर चर्चा के दौरान उस समय विवाद खड़ा हो गया जब केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को लेकर कहा कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। विपक्ष के सांसदों ने इस बयान पर तीखी आपत्ति जताई और सदन में जमकर हंगामा हुआ।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि 2016 में उरी और पठानकोट, 2019 में पुलवामा और अब 2025 में पहलगाम में हमला हुआ लेकिन सरकार ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली। उन्होंने पूछा कि इस देश में राष्ट्रीय सुरक्षा की जवाबदेही कौन ले रहा है?
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘आपने हमारे पायलटों को हाथ बांधकर जंग के मैदान में भेजा, हवाई जहाज गिरे’
खड़गे के बयान के तुरंत बाद जेपी नड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे अनुभव वाले नेता का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इससे विपक्षी सांसद भड़क गए और सदन में हंगामा शुरू हो गया। विपक्षी सांसदों ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से माफी की मांग करना शुरू कर दिया।
खड़गे ने जवाब में कहा कि जेपी नड्डा उन दो-तीन मंत्रियों में हैं जिन्हें मैं सम्मान देता हूं। लेकिन उन्होंने मुझे पागल कहा, ये शर्मनाक है। माफी मांगनी चाहिए। मैं उन्हें छोड़ने वाला नहीं हूं।
यह भी पढ़ें: भारत का अगला रक्षा हथियार? यह लड़ाकू ड्रोन कैसे बदल सकता है सब कुछ । Combat Drone
मामला बढ़ता देख नड्डा ने तुरंत माफी मांगते हुए कहा कि मैं अपने शब्द वापस लेता हूं और अगर आपकी भावना आहत हुई है तो माफी मांगता हूं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि लेकिन आपके शब्दों में प्रधानमंत्री की गरिमा का ख्याल नहीं रखा गया, यह दुखद है।
राज्यसभा में खड़गे ने सवाल उठाया कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है, एक के बाद एक आतंकी हमले हो रहे हैं। क्या सरकार ने कभी यह बताया कि इंटेलिजेंस फेल्योर क्यों बार-बार हो रहा है? अगर आप जिम्मेदार हैं तो पद छोड़िए। खड़गे ने सरकार से सवाल किया कि आप कब तक पूर्ववर्तियों को दोष देकर बचते रहेंगे?