महुआ मोइत्रा पर आरोप लगने के बाद बिजनेसमैन हीरानंदानी ने भी एफिडेविट देकर उन पर आरोप लगाया। हीरानंदानी ने आरोप लगाया कि मोइत्रा ने एक सांसद के रूप में अपनी ईमेल आईडी साझा की थी ताकि वह उन्हें जानकारी भेज सकें और वह संसद में सवाल उठा सकें। उन्होंने दावा किया कि बाद में उन्होंने उन्हें अपना संसद लॉगिन और पासवर्ड दिया ताकि वह सीधे प्रश्न पोस्ट कर सकें।