Tamil Nadu Vs BJP Govt:संसद में बवाल, मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर हंगामा, तमिलनाडु-BJP में बढ़ी तकरार

Published : Mar 11, 2025, 03:26 PM IST
Parliament

सार

संसद में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बयान पर विवाद, DMK-BJP में बढ़ी तकरार। तमिलनाडु (Tamil Nadu) ने हिंदी थोपने (Hindi Imposition) और परिसीमन (Delimitation) पर केंद्र सरकार को घेरा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Tamil Nadu Vs BJP Govt: संसद के बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे चरण में मंगलवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में उस समय जबरदस्त हंगामा हुआ जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने केंद्र सरकार को घेरते हुए एक विवादित शब्द का इस्तेमाल किया। इस पर बीजेपी (BJP) सांसदों ने कड़ी आपत्ति जताई, आरोप लगाया कि यह टिप्पणी सभापति के लिए की गई थी।

हालांकि, खड़गे ने तुरंत माफी मांगते हुए बयान को वापस ले लिया और स्पष्ट किया कि उनका इरादा सरकार को निशाने पर लेना था, न कि चेयर को। लेकिन इस विवाद ने संसद में पहले से जारी तमिलनाडु (Tamil Nadu) और केंद्र सरकार के बीच टकराव को और बढ़ा दिया, जहां हिंदी थोपने (Hindi Imposition) और परिसीमन (Delimitation) के मुद्दे पर तीखी बहस चल रही है।

परिसीमन और हिंदी थोपने पर आर-पार की लड़ाई

तमिलनाडु की सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) पहले से ही परिसीमन और नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के तहत हिंदी को थोपने के आरोपों पर केंद्र के खिलाफ मुखर है। सोमवार को भी राज्यसभा में इसी को लेकर बीजेपी और डीएमके (DMK) के सांसदों में तीखी बहस देखने को मिली थी। 

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने तमिलनाडु पर तीखी टिप्पणी करते हुए राज्य को बेईमान कहा। इस बयान से भड़के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने प्रधान को अहंकारी बताते हुए उन पर राजा समझने की मानसिकता रखने का आरोप लगाया। DMK सांसद कनिमोझी (Kanimozhi) ने प्रधान के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव (Privilege Motion) दायर किया, जिससे इस विवाद ने और तूल पकड़ लिया।

खड़गे का हमला: 'तमिलों की अस्मिता पर चोट'

मंगलवार को इसी मुद्दे को लेकर खड़गे ने बीजेपी और धर्मेंद्र प्रधान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा: इन्होंने देश के एक वर्ग की आत्मसम्मान को चोट पहुंचाई है। ये लोग देश को बांटने और तोड़ने की बात कर रहे हैं। खड़गे ने प्रधान के बयान को अस्वीकार्य बताते हुए मांग की कि उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

केंद्र का बचाव, तमिलनाडु का पलटवार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हाल ही में कहा था कि परिसीमन के बाद तमिलनाडु की संसदीय सीटों में कोई कमी नहीं होगी। वहीं, धर्मेंद्र प्रधान ने भी साफ किया कि नई शिक्षा नीति (NEP) में हिंदी को अनिवार्य नहीं किया गया है बल्कि छात्रों को एक अतिरिक्त भाषा सीखने का अवसर दिया गया है।

लेकिन तमिलनाडु सरकार ने इन दलीलों को खारिज कर दिया। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अमित शाह के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा, "उन्होंने यह नहीं कहा कि उत्तर भारत की सीटें नहीं बढ़ेंगी। यह स्पष्ट रूप से दक्षिण भारत के खिलाफ भेदभाव है।" इसके अलावा, स्टालिन ने प्रधान पर दबाव बनाने और राज्यों को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया, “अगर हम नई शिक्षा नीति पूरी तरह लागू नहीं करते, तो हमें फंड नहीं मिलेगा, यह धमकी देना बंद करें।”

PREV

Recommended Stories

बाबरी मस्जिद शिलान्यास: HC की चेतावनी के बाद भी TMC MLA के विवादित इवेंट की तैयारी
बेलडांगा में 70 लाख के मेगा मस्जिद इवेंट में सऊदी के काज़ी-TMC MLA का पावर शो या धार्मिक समारोह?