मानसून सत्र: भारी हंगामे के बीच विदेश मंत्री ने दिया भाषण, विपक्षी सांसदों के काले कपड़े पर बोले पीयूष गोयल- काला है इनका भविष्य

संसद के मानसून सत्र का आज छठा दिन है। आज विपक्षी दलों के सांसद काले कपड़े पहनकर आएंगे। मणिपुर हिंसा को लेकर आज भी भारी हंगामा होने के आसार हैं।

 

Vivek Kumar | Published : Jul 27, 2023 3:56 AM IST / Updated: Jul 27 2023, 03:03 PM IST

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) का आज छठा दिन है। मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर विपक्षी दलों द्वारा हंगामा किया जा रहा है। इससे लोकसभा और राज्यसभा में कामकाज प्रभावित है। इस बीच आज भी दोनों सदनों में हंगामा होने के आसार हैं। विपक्षी दलों के सांसद काले कपड़े में आए हैं। विपक्षी दलों की मांग है कि मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में जवाब दें। विपक्ष की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इसपर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

मानसून सत्र के छठे दिन क्या हुआ?

यह भी पढ़ें- Video: मणिपुर हिंसा पर हंगामे से भड़कीं स्मृति ईरानी, राज्यसभा में दिखाया रौद्र रूप, राहुल गांधी पर लगाया आग लगाने का आरोप

Share this article
click me!