संसद से पास हुए 3 आपराधिक कानून सुधार विधेयक, पीएम मोदी ने कहा, 'यह ऐतिहासिक क्षण'

राज्यसभा से गुरुवार को तीन आपराधिक कानून सुधार विधेयक पास कर दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया है। उन्होंने कहा कि यह औपनिवेशिक युग के कानूनों के अंत के प्रतीक हैं।

नई दिल्ली। राज्यसभा से गुरुवार को तीन आपराधिक कानून सुधार विधेयक (भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता और भारतीय (द्वितीय) संहिता) पास कर दिए गए। सदन में विपक्षी दलों के सांसदों की गैर मौजूदगी में इन्हें ध्वनिमत से पास किया गया।

नए विधेयकों को अंग्रेजों के जमाने के आपराधिक कानून में सुधार लाने के लिए लाया गया था। इनमें आतंकवाद, मॉब लिंचिंग और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के अपराध करने पर सजा बढ़ाने पर फोकस किया गया है। ये विधेयक IPC (Indian Penal Code), कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिड्योर और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह लेंगे। इन विधेयकों को लोकसभा से बुधवार को पास किया गया था।

Latest Videos

सेवा और कल्याण के नए युग की हो रही शुरुआत

राज्यसभा से तीनों विधेयकों के पास किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी व्यक्त की है। उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में इसे ऐतिहासिक क्षण बताया है। पीएम ने लिखा, "भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय न्याय संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 का पारित होना हमारे इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण है। ये विधेयक औपनिवेशिक युग के कानूनों के अंत के प्रतीक हैं। जनता पर केंद्रित कानूनों के साथ सेवा और कल्याण के एक नए युग की शुरुआत हो रही है।"

 

 

यह भी पढ़ें- लोकसभा से पास हुआ चुनाव आयुक्त नियुक्ति विधेयक, कानून बनते ही बढ़ जाएगी सरकार की ताकत

पीएम ने पोस्ट किया, "ये परिवर्तनकारी विधेयक सुधार के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। वे टेक्नोलॉजी और फोरेंसिक साइंस पर ध्यान देने के साथ हमारी कानूनी, पुलिस और जांच प्रणालियों को आधुनिक युग में लाते हैं। ये विधेयक गरीबों, हाशिए पर रहने वाले और हमारे समाज के कमजोर वर्गों के लिए बढ़ी हुई सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।" नरेंद्र मोदी ने कहा कि नए विधेयक संगठित अपराध और आतंकवाद जैसे अपराधों पर भारी पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- लोकसभा से फिर 3 सांसदों का हुआ संस्पेंशन, अबतक 146 संसद सदस्य हो चुके निलंबित

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025