कोरोना में पहली बार 14 सितंबर से संसद सत्र शुरू, मौजूदा सीटों के अलावा गैलरी में भी बैठेंगे सांसद

Published : Aug 25, 2020, 06:53 PM ISTUpdated : Aug 25, 2020, 06:56 PM IST
कोरोना में पहली बार 14 सितंबर से संसद सत्र शुरू, मौजूदा सीटों के अलावा गैलरी में भी बैठेंगे सांसद

सार

कोरोना काल के बीच संसद के मानसून सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी ने 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक संसद सत्र को चलाने का प्रस्ताव रखा है। इस दौरान दोनों सदनों में कोरोना वायरस से बचने के लिए काफी सावधानियां बरती जाएंगी।  

नई दिल्ली. कोरोना काल के बीच संसद के मानसून सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी ने 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक संसद सत्र को चलाने का प्रस्ताव रखा है। इस दौरान दोनों सदनों में कोरोना वायरस से बचने के लिए काफी सावधानियां बरती जाएंगी।

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मानसून सत्र में इस बार कुल 18 बैठकें होंगी। मार्च में कोरोना संकट के बढ़ जाने के बाद पहली बार सदन की कार्यवाही होगी।

गैलरी में भी बैठेंगे सांसद

कोरोना में लोकसभा और राज्यसभा में सांसदों को बैठने के लिए विशेष व्यवस्था होगी। मौजूदा सीटों के अलावा गैलरी में भी सांसद बैठेंगे। 

- 1952 के बाद पहली बार ऐसी व्यवस्था की जाएगी। राज्यसभा में इस दौरान 60 सदस्य चेंबर में बैठेंगे। 51 गैलर में और बाकी 132 को चेंबर में बैठाया जाएगा। ऐसा ही सिस्टम लोकसभा में लागू किया जाएगा।
 

PREV

Recommended Stories

Nitish Kumar Hijab Vivad: नीतीश ने खींचा हिजाब, विपक्ष का चढ़ा पारा | Supriya Shrinate | Iqra Hasan
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब 10 घंटे पहले मिलेगा टिकट स्टेटस