
Parliament Winter Session 2025: संसद का विंटर सेशन 1 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान कुल 15 बैठकें तय की गई हैं। यह जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को दी। इस बार भी नजरें इस बात पर रहेंगी कि सत्र में काम कितना होगा और राजनीतिक हंगामा कितना मचेगा। जानिए इस बार का सेशन क्यों खास रहने वाला है और क्या-क्या बड़ा रहेगा...
शीतकालीन सत्र में इंडिया ब्लॉक (कांग्रेस, टीएमसी, SP, DMK, RJD और अन्य) की पार्टियां मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला सकती हैं। यह फैसला कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हुई बैठक के बाद लिया गया था। 7 अगस्त को राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया जवाब में CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा था, 'या तो राहुल इस आरोप पर हलफनामा दें या फिर देश से माफी मांगें।' यहीं से मामला गरमा गया और अब इसे संसद में लाने की तैयारी है।
जुलाई 21 से अगस्त 21 तक चला मानसून सत्र लगातार विवादों में रहा। इसका कारण बिहार में SIR (Special Intensive Revision) था। इस मुद्दे पर विपक्ष का भारी विरोध देखने को मिला। लोकसभा में 120 घंटे चर्चा का प्लान था, लेकिन सिर्फ 37 घंटे ही काम हो सका था। राज्यसभा में 41 घंटे तक ही चर्चा चल सकी थी। तब दोनों सदनों में कुल 27 बिल पास हुए थे। सबसे ज्यादा चर्चा में रहा संविधान संशोधन बिल, जिसके तहत गिरफ्तार प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री को पद से हटाने की व्यवस्था पर बात हुई। इस बिल को JPC (जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी) के पास भेजने का प्रस्ताव भी पास हुआ।
इसे भी पढ़ें- PM मोदी का RJD पर तीखा वार: बिहार को स्टार्टअप्स चाहिए, ‘हैंड्स अप’ गैंग नहीं!
इसे भी पढ़ें- बनारस के बच्चे ने सुनाई ऐसी कविता कि पीएम मोदी भी रह गए मुस्कुराते - देखें वायरल वीडियो!
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.