वाराणसी में वंदे भारत ट्रेन लॉन्चिंग के दौरान एक बच्चे ने प्रधानमंत्री मोदी को सुनाई कविता  ‘मेरा बनारस बदल रहा है’। कविता सुनकर पीएम मोदी मुस्कुराए और चुटकी बजाते हुए की तारीफ। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे के दौरान शनिवार को एक ऐसा पल आया जिसने पूरे कार्यक्रम का माहौल बदल दिया। बनारस रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन की लॉन्चिंग के मौके पर एक छोटे बच्चे ने जब खड़े होकर कविता सुनाना शुरू किया, तो पूरी ट्रेन तालियों से गूंज उठी।कविता थी — “मेरा बनारस बदल रहा है…” और इस कविता को सुनते हुए प्रधानमंत्री मोदी खुद भी मुस्कुराते हुए तालियां बजाने लगे।

बच्चे की कविता ने पीएम मोदी को किया प्रभावित

कार्यक्रम के दौरान जैसे ही बच्चे ने अपनी कविता का पाठ शुरू किया, पीएम मोदी ने ध्यान से उसकी हर पंक्ति सुनी। कविता में बच्चे ने अपने शहर के विकास, नए प्रोजेक्ट्स, और काशी की बदलती सूरत को शब्दों में पिरोया था। “मेरा बनारस बदल रहा है, हर गली में विकास की खुशबू फैल रहा है” जब बच्चे ने यह पंक्ति बोली, तो प्रधानमंत्री मोदी ने चुटकी बजाते हुए उसकी तारीफ की। यह दृश्य वहां मौजूद हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान ले आया।

यह भी पढ़ें: “भक्त” बनकर आते, गहने काटकर भाग जाते! बिजनौर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ का भावनात्मक पल

यह कविता उस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा थी जब प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। उसी कार्यक्रम में इस प्रतिभाशाली बच्चे ने कविता के माध्यम से “नए भारत और विकसित काशी” का सपना बयान किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भी इस कविता का जिक्र करते हुए कहा “काशी के बच्चों की प्रतिभा देखकर गर्व होता है। मैं चाहता हूं कि इन बच्चों का कवि सम्मेलन काशी में कराया जाए।”

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

प्रधानमंत्री मोदी के सामने बच्चे की कविता का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।लोग न सिर्फ बच्चे की रचनात्मकता की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि यह भी कह रहे हैं कि “यही है नया भारत, जहां बच्चे भी विकास की भाषा समझते हैं।” इंस्टाग्राम, X और फेसबुक पर यह वीडियो हजारों बार शेयर किया जा चुका है।

View post on Instagram

यह भी पढ़ें: काशी से चलीं चार वंदे भारत ट्रेनें, बोले मोदी- अब भारत दौड़ेगा नई रफ्तार