संसद सत्र : मास्क लगाकर सदन पहुंची टीएमसी सांसद ने कहा, क्या हम स्वच्छ हवा मिशन लॉन्च कर सकते हैं

संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सामान्य लोग नहीं है। वाजपेयी जी ने गांधी परिवार के लिए विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) सुरक्षा की अनुमति दी थी। 1991-2019 से एनडीए दो बार सत्ता में आया लेकिन उनकी एसपीजी सुरक्षा कभी नहीं हटाया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2019 5:21 AM IST / Updated: Nov 19 2019, 05:23 PM IST

नई दिल्ली. संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन प्रदूषण पर मनीष तिवारी ने कहा, यह महत्वपूर्ण है कि आज यह सदन राष्ट्र को संदेश देता है कि यह (सदन), जिसमें वे अपने प्रतिनिधि के रूप में चुने गए लोगों को भेजता है, इस मुद्दे के प्रति संवेदनशील और गंभीर हैं। यह न केवल वायु प्रदूषण के बारे में है, बल्कि हमारी नदियां भी आज प्रदूषित हैं। उन्होंने कहा, जब दिल्ली में हर साल प्रदूषण का मुद्दा होता है, तो ऐसा क्यों है कि इस पर सरकार और इस सदन से कोई आवाज नहीं उठती है? लोगों को इस मुद्दे पर हर साल सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटाने की जरूरत क्यों है? यह गंभीर चिंता का विषय है।

इसे एक राष्ट्रीय मिशन बनाना चाहिए :  टीएमसी सांसद दस्तीदार

पश्चिम बंगाल के बारासात से टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि जहरीली हवा हमारे लंग्स को खराब करती है। ऑक्सीजन हमारे खून में नहीं जाती, जिससे लंग्स बदलने की बात होती है। इसे एक राष्ट्रीय मिशन बनाना चाहिए तभी हम अपनी अगली पीढ़ी को स्वच्छ हवा दे सकेंगे।

गांधी परिवार की सुरक्षा पर उठा सवाल

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सामान्य लोग नहीं है। वाजपेयी जी ने गांधी परिवार के लिए विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) सुरक्षा की अनुमति दी थी। 1991-2019 से एनडीए दो बार सत्ता में आया लेकिन उनकी एसपीजी सुरक्षा कभी नहीं हटाया गया। सांसद प्रतिमा मंडल ने कहा, शौचालय एक बुनियादी आवश्यकता है। शौचालय सबसे आम चीजों में से एक है, लेकिन ट्रांसजेंडर / तीसरे लिंग के लोगों के लिए यह आसान नहीं है। इसके लिए बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए सरकार से अनुरोध करें। पहले दिन लोकसभा में जम्मू-कश्मीर की स्थिति और फारूक अब्दुल्ला की रिहाई को लेकर विपक्ष ने काफी हंगामा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के 250वें सत्र के अवसर पर संबोधित किया। 

सांसद ने कुछ जगहों का नाम गिनाकर कहा, यह साइबर क्राइम का अड्डा बन चुका है
झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा, पाकुड़, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज, दुमका और जामताड़ा साइबर क्राइम का अड्डा बन चुके हैं। यह पूरे देश के लिए चिंता की बात है। इस क्षेत्र में राष्ट्रीय जांच एजेंसी का एक कार्यालय होना चाहिए। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष द्वारा 'तानाशाही बंद करो, बंद करो' के नारे लगाए गए।  

संसदीय समिति की बैठक से गायब सांसद पर एक्शन
15 नवंबर को प्रदूषण पर शहरी विकास मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति की बैठक हुई थी। लेकिन उसमें कुछ सांसद गायब थे, जिनकी शिकायत स्पीकर से की गई। गायब सांसदों में गौतम गौतम गंभीर और हेमा मालिनी जैसे नाम हैं। संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को शिकायत भेजी है। पाल ने उन अधिकारियों पर भी एक्शन की मांग की है जो बैठक में नहीं आए।

उठ सकता है जेएनयू का मुद्दा
रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी , इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और टीएमसी ने जेएनयू मामले में लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस डाला। कांग्रेस ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से एसपीजी सुरक्षा कवर वापस लेने पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। सीपीआई से राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वास ने जेएनयू मामले पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया है। 

जेएनयू पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव
जेएनयू  मुद्दे पर टीएमसी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। स्थगन प्रस्ताव एक ऐसा प्रस्ताव होता है, जो देश की किसी गंभीर और अविलंबनीय समस्या पर चर्चा के लिए लाया जाता है। ऐसी समस्या को टालना देश या समाज के लिए घातक हो सकता है। ऐसे प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सदन की सारी नियमित कार्यवाही रोक दी जाती है, यानी स्थगित कर दी जाती है, इसलिए इसे स्थगन प्रस्ताव कहते हैं।

 

 

नागरिक संशोधन समेत 35 बिल ला सकती है सरकार
इस सत्र में सरकार कई अहम बिल ला सकती है। भाजपा ने नागरिक संशोधन बिल लाने का पहले ही संकेत दे दिया है। इस बिल के माध्यम से सरकार बाग्लादेश, पाकिस्तान और अन्य पड़ोसी देशों से आने वाले अल्पसंख्यकों यानी हिंदू, जैन, बुद्ध और पारसियों को नागरिकता देने के पक्ष में है। हालांकि, कांग्रेस ने इस बिल का विरोध करने का संकेत दे दिया है।

राम मंदिर पर ट्रस्ट बनाने के लिए बिल पेश कर सकती है सरकार
नागरिक संशोधन विधेयक के अलावा सरकार दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करना, डॉक्टरों पर हमला करने वालों को सजा का प्रावधान समेत अहम बिल ला सकती है। इसके अलावा दो अध्यादेश कॉर्पोरेट दर में कटौती और ई सिगरेट पर प्रतिबंध के लिए भी बिल लाएगी। राम मंदिर ट्रस्ट बनाने के लिए सरकार बिल ला सकती है।

Share this article
click me!