44 नए राज्यसभा सदस्यों ने ली शपथ; सदन में आमने सामने आए दिग्विजय और सिंधिया... यूं दी प्रतिक्रिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह समेत 44 राज्यसभा सदस्यों ने आज शपथ ली। वैसे 61 सदस्यों का शपथ ग्रहण होना था। लेकिन कोरोना के चलते पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, टीएमसी के चार सांसदों समेत 17 सदस्य शामिल नहीं हुए।

नई दिल्ली. ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह समेत 44 राज्यसभा सदस्यों ने आज शपथ ली। वैसे 61 सदस्यों का शपथ ग्रहण होना था। लेकिन कोरोना के चलते पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, टीएमसी के चार सांसदों समेत 17 सदस्य शामिल नहीं हुए। नए सदस्यों को कोरोना के चलते उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू के चेंबर में शपथ दिलाई गई। कोरोना के चलते शपथ ग्रहण बड़ी सादगी से हुआ। सदस्यों को अपने साथ सिर्फ एक अन्य शख्स को लाने की अनुमति दी गई थी।  

आज जिन सदस्यों ने शपथ ली, उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, दिग्विजय सिंह, एनसीपी नेता शरद पवार, जेएमएम नेता शिबू सोरेन शामिल हैं। 

Latest Videos

जब सामने आए सिंधिया और दिग्विजय
शपथ ग्रहण के दौरान एक दिलचस्प तस्वीर भी सामने आई। जब सांसद शपथ ले रहे थे तो सिंधिया और दिग्विजय सिंह आमने सामने आ गए। इस दौरान दोनों ने मास्क पहना था। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को देखकर हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उस वक्त वहां गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे। वे भी अभिवादन के बाद हाथ से कुछ इशारा करते नजर आए।


उप राष्ट्रपति ने दी सभी सदस्यों को बधाई
 



भाजपा मध्यप्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने सिंधिया को दी बधाई

 

 


75 से 86 हुई भाजपा सांसदों की संख्या
राज्यसभा की 19 सीटों के लिए जून में चुनाव हुए थे। इनमें से भाजपा को 8 और कांग्रेस को 4 सीटें मिली थीं। पिछले बार इन 19 सीटों में भाजपा के पास 9 और कांग्रेस के पास 6 सीटें थीं। इस हिसाब से भाजपा को 1 और कांग्रेस को दो सीटों का नुकसान हुआ। हालांकि, भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए को इस बार 10 सीटें मिलीं। राज्यसभा में भाजपा के सांसदों की संख्या 75 से बढ़कर 86 हो गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़