ट्रेन के AC कोच में पानी टपका-भीगे यात्री, कर्मचारियों ने रखा बाल्टी

कई यात्रियों ने बताया कि वे भीग गए। कई लोगों ने चादरों से पानी पोंछा। अंततः, यात्रियों के विरोध के बाद, झाँसी पहुँचने पर अधिकारी कोच में आए।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 11, 2024 9:47 AM IST

ट्रेन में असुविधाएँ और भीड़भाड़ अक्सर खबरों में रहती हैं। ऐसी ही एक खबर अब जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस से आ रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के एसी कोच में छत से सीटों पर पानी टपक रहा था. 

जबलपुर से दिल्ली जाने वाली 22181 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस जैसे ही सागर दमोह के पास पहुँची, एसी कोच की छत से पानी टपकने लगा। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन के M-3 एसी कोच की छत से पानी टपक रहा था और इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। पानी टपकने से लोगों को अपनी सीटों से हटना पड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

Latest Videos

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पानी टपकना शुरू होने के कुछ ही देर बाद इसकी तीव्रता बढ़ गई और इससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। कई यात्रियों ने बताया कि वे भीग गए। कई लोगों ने चादरों से पानी पोंछा। अंततः, यात्रियों के विरोध के बाद, झाँसी पहुँचने पर अधिकारी कोच में आए। उन्होंने पानी वाली जगहों को साफ किया। इसके बाद, उन्होंने पानी टपकने वाली जगह पर बाल्टी रख दी. शिकायत के बाद कोच में पहुँचे रेलवे के जूनियर इंजीनियरों का कहना है कि मामूली सी दिक्कत थी। इसे ठीक कर दिया गया था. 

Share this article
click me!

Latest Videos

बच्चों के बीच जाकर जब टीचर बन गए CM Yogi Adityanath, दिए सवालों के जवाब
रायबरेलीः बाल काटने वाले नाई को राहुल गांधी ने भिजवाए 4 गिफ्ट
जमानतः 7 शर्तों में बंधकर जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
घाटी में चुनाव लड़ने वाली ये खूबसूरत लड़की कौन? कहा- फाइट में नहीं है BJP
Akhilesh Yadav ने क्यों यूपी को बता दिया फर्जी एनकाउंटर की राजधानी #Shorts