कड़ाके की ठंड में पिछले एक हफ्ते से डॉक्टर का इंतजार कर रहे मरीज, अस्पताल के बाहर जमाया डेरा

अस्पताल में जगह न होने के कारण इन लोगों को बाहर कर दिया गया तो एम्स के बाहर ही इन लोगों ने पॉलिथीन बगैरह बिछाकर फुटपाथ पर ही डेरा जमा लिया।  

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2019 5:03 AM IST / Updated: Dec 29 2019, 10:34 AM IST

नई दिल्ली. राजधानी में बने हाई-फाई सुविधाओं और डॉक्टरों वाले अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में देश भर से मरीज इलाज करवाने आते हैं। यहां शनिवार को अस्पताल के बाहर मरीजों को डेरा लगा हुआ था। जानकारी के बाद पता चला कि ये मरीज पिछले करीब एक हफ्ते से डॉक्टर का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली की हाड़ कंपा देने वाली ठंड में यहां मरीज परिवार के साथ फुटपाथ पर सो रहे हैं।

दिल्ली में आज का तापमान 13 डिग्री पहुंच गया है, कड़ाके की ठंड में बिहार से एम्स गए मरीज डॉक्टर से मिलने के लिए इंतजार में बैठे हैं। इन मरीजों को डॉक्टर ने 2 जनवरी का समय दिया है जिसके लिए लंबी लाइन लगी है। अस्पताल में जगह न होने के कारण इन लोगों को बाहर कर दिया गया तो एम्स के बाहर ही इन लोगों ने पॉलिथीन बगैरह बिछाकर फुटपाथ पर ही डेरा जमा लिया।  

एक मरीज का कहना है, 'मैं पूर्णिया (बिहार) से इलाज के लिए यहां आया हूं, मुझे यहां एक सप्ताह हो गया है। डॉक्टर ने मुझे 2 जनवरी का समय दिया है, तबसे लंबी लाइन लगी हुई है। हमें यहां से सुबह 5 बजे भगा दिया जाएगा। हम लोग न वापस लौट सकते हैं न ही यहां ठंड में ठहरने का ही कोई इंतजाम है। अस्पताल में रूके तो वहां के स्टाफ ने भगा दिया था।

दिल्ली के एम्स में दूर दराज से लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं। कई बार मरीज अस्पताल के बाहर ही सो जाते हैं। उन्हें लगातार कई दिन अस्पताल में डॉक्टर को दिखाना होता है। 

Share this article
click me!