बेटी की मांग पर हुई मंजूर, धारा 370 हटने के 100 दिन दूसरी जगह शिफ्ट की गईं महबूबा मुफ्ती

Published : Nov 16, 2019, 08:18 AM IST
बेटी की मांग पर हुई मंजूर, धारा 370 हटने के 100 दिन दूसरी जगह शिफ्ट की गईं महबूबा मुफ्ती

सार

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को शुक्रवार को श्रीनगर में सरकारी क्वॉर्टर में शिफ्ट किया गया। इससे पहले वे चश्म शाही हट में नजरबंद रखी गई थीं। 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को शुक्रवार को श्रीनगर में सरकारी क्वॉर्टर में शिफ्ट किया गया। इससे पहले वे चश्म शाही हट में नजरबंद रखी गई थीं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के तुरंत बाद मुफ्ती को यहां शिफ्ट किया गया था। पूर्व सीएम मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने ठंड को लेकर मां को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी। इसे प्रशासन ने मान लिया है।

इससे पहले सितंबर में मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को सुप्रीम कोर्ट ने मां से मिलने के लिए चेन्नई से श्रीनगर जाने की अनुमति दी थी। हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा था कि उन्हें मां से मिलने के लिए पहले संबंधित जिला अधिकारी से अनुमति लेनी होगी।

कश्मीर में सामान्य होती स्थिति
इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने कहा, राज्य में स्थिति सामान्य होती जा रही है। शुक्रवार को घाटी में कई जगह सामूहिक नमाज अदा की गई। दरगाह हजरतबल पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर नमाज अदा की। कश्मीर पुलिस ने लोगों की नमाज पढ़ते फोटो भी शेयर की। 

PREV

Recommended Stories

Delhi Horror: कालकाजी में कपूर परिवार की खामोश मौत, घर के अंदर मिला दर्दनाक सच
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स कब लौटेंगे इंडिया? पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट