बेटी की मांग पर हुई मंजूर, धारा 370 हटने के 100 दिन दूसरी जगह शिफ्ट की गईं महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को शुक्रवार को श्रीनगर में सरकारी क्वॉर्टर में शिफ्ट किया गया। इससे पहले वे चश्म शाही हट में नजरबंद रखी गई थीं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2019 2:48 AM IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को शुक्रवार को श्रीनगर में सरकारी क्वॉर्टर में शिफ्ट किया गया। इससे पहले वे चश्म शाही हट में नजरबंद रखी गई थीं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के तुरंत बाद मुफ्ती को यहां शिफ्ट किया गया था। पूर्व सीएम मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने ठंड को लेकर मां को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी। इसे प्रशासन ने मान लिया है।

इससे पहले सितंबर में मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को सुप्रीम कोर्ट ने मां से मिलने के लिए चेन्नई से श्रीनगर जाने की अनुमति दी थी। हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा था कि उन्हें मां से मिलने के लिए पहले संबंधित जिला अधिकारी से अनुमति लेनी होगी।

Latest Videos

कश्मीर में सामान्य होती स्थिति
इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने कहा, राज्य में स्थिति सामान्य होती जा रही है। शुक्रवार को घाटी में कई जगह सामूहिक नमाज अदा की गई। दरगाह हजरतबल पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर नमाज अदा की। कश्मीर पुलिस ने लोगों की नमाज पढ़ते फोटो भी शेयर की। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ