इजराइली कंपनी का मैलवेयर जिसे विभिन्न सरकारों को बेचा गया था, ने विभिन्न अधिकारियों सहित हजारों लोगों के मोबाइल फोन में घुसपैठ की थी। इसके साथ ही यह भारत में भी एक बड़ी चर्चा बन गई।
कोझीकोड। पेगासस स्पाईवेयर से सरकारों ने जासूसी कराई या नहीं यह तो जांच का विषय है लेकिन दुनिया इस एप को पाने की होड़ में दिख रही है। शायद पेगासस एप का इस्तेमाल कर अपने किसी साथी या जानने वाले की निगरानी करने की चाहत ही है कि हजारों लोग बिना जाने समझे इस नाम के एप को डाउनलोड कर रहे हैं।
दरअसल, कोझीकोड में पीएससी ऑनलाइन कोचिंग संस्थान कोयिलैंडी पिछले दो दिनों में अजीबोगरीब अनुभवों से गुजर रहा है। इस संस्थाना के एंड्रॉइड ऐप के लिए दो दिनों में हजारों डाउनलोड हुए हैं। कोचिंग संचालक भी हैरान हैं क्योंकि ऑनलाइन कोचिंग में उनकी तरफ से कुछ भी नया नहीं किया गया है।
यह है राज...
ऑनलाइन कोचिंग सस्थान का संचालन जिस कंपनी से किया जाता है, उसे पेगासस कहा जाता है। ऑनलाइन कोचिंग का अपना एप भी है जिसे गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से डाउनलोड भी किया जा सकता है।
उधर, इन दिनों इजरायली जासूसी सॉफ्टवेयर के रूप में भी पेगासस नाम सामने आया है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से राज्य के प्रमुखों सहित लोगों के मोबाइल फोन पर जानकारी के लीक होने पर विवाद पैदा हुआ। ऐसे में इस नाम की लोकप्रियता इतनी बढ़ी है कि कोचिंग संस्थान का पेगासस नामक एप धड़ाधड डाउनलोड किया जा रहा है।
पेगासस कोचिंग संस्थान की शुरूआत इस तरह हुई थी
पेगासस की शुरुआत कोइलैंडी के सनूप पीसी ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान की थी। लॉकडाउन में घर पर पीएससी कोचिंग को शुरू किया। कक्षाएं पेगासस ऑनलाइन ऐप के माध्यम से संचालित की जाती हैं। एप को एक साल में एक हजार से अधिक डाउनलोड मिले।
लेकिन दो दिन पहले दुनिया के प्रमुख मीडिया आउटलेट्स के एक समूह ने बताया कि पेगासस, एक इजराइली कंपनी का मैलवेयर जिसे विभिन्न सरकारों को बेचा गया था, ने विभिन्न अधिकारियों सहित हजारों लोगों के मोबाइल फोन में घुसपैठ की थी। इसके साथ ही यह भारत में भी एक बड़ी चर्चा बन गई।
पेगासस स्पाईवेयर के बारे में लोगों को पता चला कि एक मोबाइल फोन में घुसपैठ कर सकता है, मालिक की जानकारी के बिना सभी जानकारी चुरा सकता है, कैमरे का उपयोग कर सकता है, संदेश भेज सकता है और अन्य ऐप्स का उपयोग कर सकता है, तो लोग इसके लिए उत्सुक हुए।
गूगल प्ले स्टोर पर ऑनलाइन क्लास वाला पेगासस ऑनलाइन एप मिल गया। लोगों ने समझा जासूसी करने वाला ही एप है। फिर क्या था बिना पड़ताल के धड़ाधड़ यह एप प्लेस्टोर से डाउनलोड होने लगा।
ऑनलाइन कोचिंग के संचालक सनूप बताते हैं कि पेगासस दुनिया में फेमस होने के बाद उनका एप बहुत अधिक डाउनलोड हो चुका है। वह बताते है कि कई लोग विभिन्न भाषाओं में फोन करते हैं और किसी दूसरे का मोबाइल नंबर पाने या निगरानी कैसे किया जा सकता इसके बारे में पूछते रहते हैं। फोन करने वालों में अच्छी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
Pegasus Spyware पाकिस्तान का भारत पर आरोपः नवाज ने दोस्त मोदी की मदद से कराई थी इमरान की जासूसी
आतंकियों की रडार पर दिल्ली ! खुफिया एजेंसियों ने किया हाईअलर्ट, ‘ड्रोन जेहाद' की साजिश रच रहे आतंकी
ब्रिटेन में सरकार की निंदा वाली स्टोरीज करने पर पत्रकारों को हो सकती 14 साल की जेल!