'यह ऑनर किलिंग का मामला, निर्भया से तुलना न करें...' जानें हाथरस के उस गांव की कहानी, जहां हुई हत्या

उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित गैंगरेप की घटना से सियासी बवाल मचा हुआ है। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में हाथरस के उस गांव के लोगों का दर्द भी सामने आया, जहां पीड़िता रहती थी। गांव के लोगों की एक ही मांग है कि कोई दोषी बचे नहीं और निर्दोष को सजा न हो। गांव के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की और कहा कि दोनों पक्ष का नार्को टस्ट जरूर होना चाहिए।  

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2020 12:23 PM IST / Updated: Oct 06 2020, 06:04 PM IST

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित गैंगरेप की घटना से सियासी बवाल मचा हुआ है। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में हाथरस के उस गांव के लोगों का दर्द भी सामने आया, जहां पीड़िता रहती थी। गांव के लोगों की एक ही मांग है कि कोई दोषी बचे नहीं और निर्दोष को सजा न हो। गांव के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की और कहा कि दोनों पक्ष का नार्को टस्ट जरूर होना चाहिए। गांव के कई लोगों ने यह भी कहा कि गिरफ्तार लड़के दोषी नहीं हैं। उन्हें फंसाया जा रहा है। 

'सीबीआई जांच हो, दोनों पक्षों का नार्को टेस्ट भी हो'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव के ही एक बुजुर्ग ने कहा, हम योगी आदित्यनाथ के फैसले का स्वागत करते हैं। हम चाहते हैं कि मामले की सीबीआई जांच हो और नार्को टेस्ट भी कराया जाए।

"परिवार और गवाहों की सुरक्षा के लिए क्या किया..." हाथरस केस में SC ने यूपी सरकार से पूछे 3 बड़े सवाल 

'दोषी न बचे और निर्दोष को सजा न हो'
गांव के लोगों का कहना है कि हमें पता है कि हमारे लड़के दोषी नहीं है। लेकिन हम अभी नहीं चाहते हैं कि कोई भी दोषी हो और वह बच जाए। उसे सजा मिलनी ही चाहिए। 

'पीड़ित पक्ष को नार्को टेस्ट से क्या दिक्कत है'
पीड़िता के परिवार पर आरोप लगाते हुए एक शख्स ने कहा, जब आरोपी पक्ष नार्को टेस्ट के लिए तैयार है तो पक्ष को भी नार्को टेस्ट कराना चाहिए। आखिर उन्हें क्या दिक्कत है। 

यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया, आधी रात को हाथरस पीड़िता का अंतिम संस्कार क्यों किया?

'भीम आर्मी ने जान से मारने की धमकी दी है'
गांव के ही एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि मेरे भतीजे ने गांधीवादी अनशन रखा था, जिसके विरोध में भीम आर्मी की ओर से जान से मारने की धमकी मिल रही है।

'यह ऑनर किलिंग का मामला है, हत्या का नहीं'
गांव के लोगों को पुलिस की जांच पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीति साजिश रच रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यह ऑनर किलिंग का मामला है, लेकिन इसे हत्या का एंगल दिया जा रहा है। पूरे मामले में किसी भी स्तर की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

हाथरस में पीड़ित परिवार को गलत बयान के लिए की गई 50 लाख की पेशकश?

'निर्भया से इस केस की तुलना करना गलत है'
गांव के ही एक शख्स ने कहा कि निर्भया से इस केस की तुलना करना गलत है। निर्भया केस मे दरिदों ने दरिंदगी की थी, लेकिन इस केस में ऐसा नहीं है। जांच के बाद सबकुछ सामने आ जाएगा। 

दिल्ली हिंसा के बाद अब PFI पर लगा उप्र में दंगे की साजिश का आरोप, जानिए क्या है पीएफआई ?

Share this article
click me!