'पाकिस्तान नहीं लौटेंगे...' PAK के प्रताड़ित हिंदू शरणार्थियों ने लगाई गुहार

Published : Apr 27, 2025, 02:06 PM IST
 Refugees From Pakistan

सार

Refugees From Pakistan: पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर भारत आए हिंदू शरणार्थियों ने छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की गुहार लगाई है। 

Refugees From Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से आए सभी व्यक्तियों के वीजा रद्द कर उन्हें वापस भेजने के आदेश दिए हैं। इस बीच पाकिस्तान के सिंध प्रांत से प्रताड़ित होकर भारत पहुंचे हिंदू शरणार्थियों ने छत्तीसगढ़ सरकार से गुहार लगाई है। 20 अप्रैल को सीमा पार कर भारत पहुंचे इन शरणार्थियों ने शनिवार को रायपुर में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। वर्तमान में ये शरणार्थी रायपुर के शदाणी दरबार में शरण लिए हुए हैं।

सिंध से आए शरणार्थियों ने लगाई गुहार

सिंध से आए रवि कुमार ने कहा कि हम पाकिस्तान छोड़कर हमेशा के लिए भारत आए हैं। वहां हमारे ऊपर डाकुओं ने हमला किया और गोली भी मारी। हमें वहां कोई आज़ादी नहीं थी, न तो हम व्यापार कर सकते थे। मजबूरी में सब कुछ छोड़कर हम भारत आए हैं। अब वापस पाकिस्तान जाने का सवाल ही नहीं उठता।

“हिंदुस्तान में ही जीने का हक चाहिए”

उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर सरकार उन्हें यहां रहने की अनुमति देती है, तो वे अपने परिवार का भविष्य यहीं सुरक्षित करना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सहदेव कुमार भावुक होकर उन्होंने कहा, "अगर हमें पाकिस्तान वापस भेजा गया तो यह हमारी मौत के बराबर होगा। हमें अपनी मातृभूमि हिंदुस्तान में ही जीने का हक चाहिए। हमने अपने गुरु जी की शरण ली है और यहां रहकर मेहनत करके अपने बच्चों का भविष्य बनाना चाहते हैं।"

यह भी पढें: ‘खून खौल रहा है…’ मन की बात में पहलगाम हमले को लेकर क्या बोले PM Modi

शरणार्थियों के अपील कर रही विचार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छत्तीसगढ़ सरकार शरणार्थियों की अपील पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने भरोसा दिलाया है कि इन हिंदू शरणार्थियों को इंसानियत के आधार पर मदद दी जाएगी और कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनके रहने का इंतजाम किया जाएगा।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग