
Refugees From Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से आए सभी व्यक्तियों के वीजा रद्द कर उन्हें वापस भेजने के आदेश दिए हैं। इस बीच पाकिस्तान के सिंध प्रांत से प्रताड़ित होकर भारत पहुंचे हिंदू शरणार्थियों ने छत्तीसगढ़ सरकार से गुहार लगाई है। 20 अप्रैल को सीमा पार कर भारत पहुंचे इन शरणार्थियों ने शनिवार को रायपुर में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। वर्तमान में ये शरणार्थी रायपुर के शदाणी दरबार में शरण लिए हुए हैं।
सिंध से आए रवि कुमार ने कहा कि हम पाकिस्तान छोड़कर हमेशा के लिए भारत आए हैं। वहां हमारे ऊपर डाकुओं ने हमला किया और गोली भी मारी। हमें वहां कोई आज़ादी नहीं थी, न तो हम व्यापार कर सकते थे। मजबूरी में सब कुछ छोड़कर हम भारत आए हैं। अब वापस पाकिस्तान जाने का सवाल ही नहीं उठता।
उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर सरकार उन्हें यहां रहने की अनुमति देती है, तो वे अपने परिवार का भविष्य यहीं सुरक्षित करना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सहदेव कुमार भावुक होकर उन्होंने कहा, "अगर हमें पाकिस्तान वापस भेजा गया तो यह हमारी मौत के बराबर होगा। हमें अपनी मातृभूमि हिंदुस्तान में ही जीने का हक चाहिए। हमने अपने गुरु जी की शरण ली है और यहां रहकर मेहनत करके अपने बच्चों का भविष्य बनाना चाहते हैं।"
यह भी पढें: ‘खून खौल रहा है…’ मन की बात में पहलगाम हमले को लेकर क्या बोले PM Modi
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छत्तीसगढ़ सरकार शरणार्थियों की अपील पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने भरोसा दिलाया है कि इन हिंदू शरणार्थियों को इंसानियत के आधार पर मदद दी जाएगी और कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनके रहने का इंतजाम किया जाएगा।