Petrol Diesel Price: कई राज्यों में अभी भी 111 रुपए है पेट्रोल, देहरादून में सबसे कम.. जानिए कहां कितना है रेट

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के बाद अब रेट घटा दिए गए हैं। शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक्साइज ड्यूटी को घटाया था। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद जानिए आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का आज का रेट।

नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल पर लगनेवाले सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी को कम करने के फैसले के बाद कई राज्यों में जनता को राहत मिली है। देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र, केरल व राजस्थान ने पेट्रोल-डीजल पर लगनेवाले वैट में कटौती कर दी है। शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 6 रुपये कम करने की घोषणा की है। उसके बाद देश के राज्यों और प्रमुख शहरों में अलग-अलग पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) हैं। 

100 रुपए के पार है पेट्रोल-डीजल के दाम
केंद्र सरकार द्वारा कीमतों में कटौती के बावजूद भी कई राज्यों में पेट्रोल का रेट 100 रुपए से भी पार है। मुंबई में 111.35, कोलकाता में 106.03, चेन्नई में 102.63, पटना में 107.48, बेंगलुरु में 101.94, भुवनेश्वर में 103.18 रुपए, जयपुर में 108.67 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल है। वहीं नागपुर, नसिक और पुणे में भी 111 रुपए के पार पेट्रोल बिक रहा है। देहरादून में सबसे कम पेट्रोल की कीमत 95.25 रुपए प्रति लीटर है।

Latest Videos

तीन राज्यों में राज्य सरकार ने की कटौती
केरल में पेट्रोल पर 2.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल पर 1.36 रुपये प्रति लीटर वैट की कटौती की गई। राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट कम कर दिया है। महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 2.08 रुपये और डीजल पर 1.44 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की कटौती की है। इस कटौती से पेट्रोल की कीमतों में साढ़े नौ रुपये तो डीजल के दाम में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी आ गई है। 

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल का पुराना और नया रेट (रुपए प्रति लीटर में)
शहरपुरानी कीमतनई कीमत
दिल्ली105.4196.72
मुंबई120.51111.35
कोलकाता115.12106.03
चेन्नई110.85102.63
आगरा105.0396.38
अहमदाबाद105.0896.49
लखनऊ105.2596.44
पटना116.23107.48
श्रीनगर110.69101.61
चंडीगढ़104.7496.20
देहरादून103.7395.25
गुड़गांव105.8696.77
इंदौर118.18103.64
हैदराबाद119.49109.66

 

देश के प्रमुख शहरों में डीजल का पुराना और नया रेट (रुपए प्रति लीटर में)
शहरपुरानी कीमतनई कीमत
दिल्ली96.6789.62
मुंबई104.7797.28
कोलकाता99.8392.76
चेन्नई100.9494.24
आगरा96.5889.64
अहमदाबाद99.4392.38
लखनऊ96.8389.67
पटना101.0694.04
श्रीनगर93.4286.62
चंडीगढ़90.8384.26
देहरादून97.3490.26
गुड़गांव97.1090.05
इंदौर101.2294.95
हैदराबाद105.4997.82

 

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम (23 मई 2022)
शहरपेट्रोल (रुपए प्रति लीटर)डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली96.7289.62
मुंबई111.3597.28
कोलकाता106.0392.76
चेन्नई102.6394.24
पटना107.4894.04
आगरा96.3889.64
अहमदाबाद96.4992.38
प्रयागराज96.6590.22
बेंगलुरु101.9487.89
भुवनेश्वर103.1894.76
चंडीगढ़96.2084.26
कोयंबटूर103.1594.73
देहरादून95.2590.26
फरीदाबाद97.4990.35
गाजियाबाद96.5889.45
गुरुग्राम96.7790.05
गुवाहाटी96.0784.08
हैदराबाद109.6697.82
जयपुर108.6793.72
जम्मू97.5083.26
कानपुर96.2689.45
कोल्हापुर111.5295.82
कोझिकोड105.9795.07
लखनऊ96.4489.67
लुधियाना96.6186.67
मदुरै103.2194.85
मैसूर101.4687.45
नागपुर111.0895.92
नासिक111.7396.29
नोएडा96.6490.14
पुणे111.2195.44
रायपुर102.5395.44
राजकोट96.1991.98
रांची100.1894.65
सालेम103.0995.05
शिमला97.0583.24
श्रीनगर101.6186.82
सूरत96.5692.30
वाराणसी96.5490.56
वड़ोदरा96.2591.80
विशाखापत्तनम110.4898.27
तिरुवनंतपुरम107.5196.26

 

 

नोटः पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव हो सकता है। हर दिन के अनुसार रेट तय होता है। किसी भी शहर के रेट कम या बढ़े हुए पाए जाते हैं, तो इसमें एशियानेट न्यूज उत्तरदायी नहीं होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts