
नई दिल्ली। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने तमिलनाडु घूमने आने वाले यहूदियों पर हमला करने की योजना बनाई थी। एनआईए (National Investigation Agency) ने यह खुलासा किया है। एनआईए के अधिकारियों ने कहा कि पीएफआई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही थी।
पीएफआई के एक मॉड्यूल ने विदेशियों पर हमला करने की तैयारी की थी। तमिलनाडु के हिल स्टेशन Vattakkanal आने वाले यहूदियों पर वे विशेष रूप से हमला करने की तैयारी में थे। एनआईए द्वारा किए गए जांच से पता चला है कि इस मॉड्यूल में करीब 15 युवक शामिल थे। इनमें अधिकतर युवक दक्षिणी राज्यों के ऐसे पीएफआई कार्यकर्ता थे जो वैश्विक आतंकी समूह ISIS की ओर आकर्षित थे। इसके साथ ही इस मॉड्यूल ने हाईकोर्ट के जजों, सीनियर पुलिस अधिकारियों और अहमदिया संप्रदाय के मुसलमानों पर आतंकी हमला करने की साजिश रची थी।
आईएसआईएस में शामिल होने के लिए युवाओं को कर रहे थे तैयार
अधिकारियों ने कहा कि मॉड्यूल ने महत्वपूर्ण लोगों और सार्वजनिक महत्व के स्थानों को टारगेट करने की साजिश रची थी। इसके लिए वे विस्फोटक और अन्य सामग्री एकत्र कर रहे थे। पीएफआई का अंसार-उल-खिलाफा केरल मॉड्यूल भी आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मुस्लिम युवाओं को भर्ती करने और उन्हें कट्टरपंथी बनाने के गुप्त अभियान में शामिल था। ISIS की विचारधारा के प्रचार के लिए इंटरनेट आधारित प्लेटफार्मों का इस्तेमाल किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें- केरल बंद के दौरान PFI के कार्यकर्ताओं ने किया था उपद्रव, हाईकोर्ट ने दिया आदेश- भरो 5.2 करोड़ का हर्जाना
जांचकर्ताओं द्वारा की गई सक्रिय निगरानी में मनसीड, स्वालिथ मोहम्मद, राशिद अली सफवान और जसीम एनके नाम के पांच संदिग्ध मिले। इन्हें 2 अक्टूबर, 2016 को केरल के कन्नूर जिले से गिरफ्तार किया गया था। बाद में आरोपियों के घर पर तलाशी ली गई और डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि हिरासत में पूछताछ से पता चला कि आरोपियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, टेलीग्राम आदि पर कथित रूप से सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए बातचीत की थी। इस साजिश में उन्हें देश के भीतर और बाहर से मदद मिल रही थी।
यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी को मिली Z+ सिक्योरिटी, 55 सुरक्षाकर्मी हर वक्त रहेंगे तैनात, NSG के 10 कमांडो भी देंगे पहरा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.