पीएम मोदी ने फोन पर की जापान के प्रधानमंत्री से बात, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम योशिहिदे सुगा से मंगलवार को फोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, भारत-जापान रणनीतिक और वैश्विक भागीदारी को लेकर जापान के पीएम सुगा से अहम चर्चा हुई। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम योशिहिदे सुगा से मंगलवार को फोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, भारत-जापान रणनीतिक और वैश्विक भागीदारी को लेकर जापान के पीएम सुगा से अहम चर्चा हुई। 
 
पीएम ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच समकालीन वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों देशों ने इंडो पैसिफिक क्षेत्र में आपसी सहयोग को और बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

साझेदारी पर दोनों नेताओं ने व्यक्त किया संतोष
इस दौरान पीएम मोदी और प्रधानमंत्री सुगा ने पिछले कुछ सालों में भारत और जापान के रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की दिशा में बढ़ाए गए सकारात्मक कदमों पर संतोष व्यक्त किया। यह आपसी विश्वास और साझा मूल्यों को दर्शाते हैं। 
 
बुलेट ट्रेन को लेकर भी हुई चर्चा
कोरोना महामारी के दौरान भी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय आदान-प्रदान हुआ, दोनों नेताओं ने इसकी भी तारीफ की। इतना ही नहीं दोनों देशों ने हाल ही में वर्कर्स के स्किल को लेकर साइन हुए मेमोरेंडम के फैसले का भी स्वागत किया। 

Latest Videos

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (बुलेट ट्रेन) भारत और जापान द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी के एक शानदार उदाहरण के रूप में है। इस दौरान दोनों नेताओं ने पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इसके अलावा दोनों नेताओं ने इस पर सहमति जताई कि दोनों देश चुनौतियों में साझेदारी से अहम भूमिका निभा सकते हैं। 
 
'क्वाड देशों के बीच अहम चर्चा जारी रहना चाहिए' 
इस दौरान दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि क्वाड देशों में भारत और जापान के अलावा ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका का जुड़ाव अहम महत्व रखता है। साथ ही दोनों नेताओं ने इसे जारी रखने पर भी जोर दिया। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025