Fact Check: पाकिस्तान से जंग में भारत ने गंवाए 6 जेट? फैक्ट चेक में खुली वायरल वीडियो की पोल

Published : Aug 12, 2025, 05:24 PM ISTUpdated : Aug 12, 2025, 05:41 PM IST
fact-check-of-indian-army-chief-claiming-to-shot-pakistan-fighter-jets

सार

Fake Check: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के उस वीडियो की सच्चाई फैक्ट चेक में सामने आ गई है, जिसमें वो पाकिस्तान के साथ युद्ध में अपने 6 जेट गंवाने की बात कर रहे हैं। इस वीडियो में AI के जरिये हेरफेर किया गया था। 

Army Chief Viral Video Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी स्वीकार कर रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में भारत ने छह लड़ाकू विमान और 250 सैनिक खो दिए। हालांकि, ये वीडियो पूरी तरह से झूठा है और इसमें डिजिटली छेड़छाड़ की गई है। PIB फैक्ट चेक ने खुद इसकी पुष्टि की है, जिसमें बताया है कि ये क्लिप AI-जनरेटेड है और जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कभी भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।

PIB ने फर्जी वीडियो के साथ शेयर की ऑरिजिनल क्लिप

PIB की फैक्ट चेक यूनिट ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा- डीपफेक अलर्ट! सोशल मीडिया पर एक मार्फ्ड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को ये कहते हुए दिखाया गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ जंग में भारत ने अपने 6 जेट और 250 सैनिक गंवा दिए। ये एक AI जनरेटेड डीपफेक वीडियो है। इंडियन आर्मी चीफ ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। आप चाहें तो उनकी ऑरिजिनल स्पीच इस लिंक https://www.youtube.com/watch?v=EvM-_sEFhSo पर जाकर सुन सकते हैं। पीआईबी ने वायरल हो रहे फर्जी वीडियो के साथ ऑरिजिनल वीडियो की शॉर्ट क्लिप भी शेयर की है।

 

 

Deepfake वीडियो को कैसे पहचानें?

  • अननेचुरल फेशियल मूवमेंट और मिसमैच लिप-सिंकिंग पर ध्यान दें।
  • डीपफेक वीडियो में लाइटिंग और शेडो हमेशा नहीं होती है। अगर होती भी है तो उसमें कुछ अजीब लगता है, क्योंकि वो अलग से मिक्सिंग करके जोड़ी जाती है। इसे आसानी से पहचाना जा सकता है।
  • किसी भी खबर पर भरोसा करने या उसे शेयर करने से पहले ऑफिशियल सोर्सेज से उसकी पुष्टि जरूर कर लें।
  • ऐसे सनसनीखेज दावों पर बिल्कुल यकीन न करें, जिन्हें स्टेबलिश मीडिया आउटलेट्स द्वारा कवरेज नहीं दी जा रही है।

ये भी पढ़ें : नारायण मूर्ति के नाम पर ₹67 लाख की ठगी, डीपफेक वीडियो का हुआ इस्तेमाल

PIB फैक्ट चेक टीम ने की लोगों से अपील

पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के किसी भी सनसनीखेज दावे को ऑनलाइन शेयर करने से पहले आधिकारिक माध्यमों से उसकी पुष्टि कर लें। जानबूझकर या अनजाने में गलत सूचना फैलाने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo ने अरमानों पर फेरा पानीः दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन अटेंड किया अपनी शादी का रिसेप्शन
बेंगलुरु में SHOCKING लव जिहाद: 'शादी की जिद की तो 32 टुकड़े कर दूंगा', सदमें में लड़की