इन 3 देशों में मिलेंगे हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले नोट, सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश भी शामिल

Published : Oct 26, 2022, 06:49 PM IST
इन 3 देशों में मिलेंगे हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले नोट, सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश भी शामिल

सार

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय नोटों पर महात्‍मा गांधी की तस्वीर के साथ ही लक्ष्‍मी-गणेश की फोटो छापने की सिफारिश की है। केजरीवाल का कहना है कि भारतीय करेंसी के पीछे की तरफ श्रीलक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापी जाए। बता दें कि ऐसे कई देश हैं जहां की करेंसी पर हिंदू-देवी देवताओं की तस्वीरें हैं। 

नई दिल्ली। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय नोटों पर महात्‍मा गांधी की तस्वीर के साथ ही लक्ष्‍मी-गणेश की फोटो छापने की सिफारिश की है। केजरीवाल का कहना है कि भारतीय करेंसी के पीछे की तरफ श्रीलक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापी जाए। ऐसा करने से पूरे देश की जनता को देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलेगा। बता दें कि भारत में फिलहाल नोट पर सामने की तरफ महात्‍मा गांधी, जबकि दूसरी तरफ देश के दर्शनीय स्‍थलों की तस्‍वीरें छपती हैं। हालांकि, भारत के अलावा ऐसे कई देश हैं, जहां करेंसी पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्‍वीरें छपती हैं। यहां तक कि एक तो मुस्लिम देश भी शामिल हैं। 

इस देश की करेंसी पर ब्रह्मा विष्‍णु महेश की तस्‍वीरें : 
थाईलैंड की मुद्रा पर ब्रह्मा विष्णु और शिव जी की तस्वीरें हैं। 2011 में नेशनल इकोनॉमिक और सोशल डेवलपमेंट बोर्ड ने अपने 60वां स्‍थापना वर्ष का जश्न मनाते हुए 20 भाट का सिक्का जारी किया था। इस सिक्‍के पर एक तरफ त्रिमूर्ति यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश की तस्‍वीर उकेरी गई थीं। 

यहां जारी की गई राजा राम मुद्रा : 
2001 में अमेरिका में महर्षि महेश योगी से जुड़े एक NGO द ग्‍लोबल कंट्री ऑफ वर्ल्‍ड पीस (GCWP) ने राजा राम मुद्रा लॉन्‍च की थी। हालांकि, इसका इस्‍तेमाल आश्रम के अंदर या आश्रम से जुड़े मेंबर्स तक ही सीमित था। फरवरी, 2002 में वैदिक सिटी ने राम मुद्रा बांटना शुरू कर दिया। यूरोप में 1 राम मुद्रा की कीमत 10 यूरो के बराबर थी। 

इस देश के नोट पर भगवान गणेश की तस्‍वीर : 
इंडोनेशिया दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जिसके नोट पर भगवान गणेश की तस्‍वीर है। इस देश की 87.5% आबादी मुस्लिम, जबकि  1.7% आबादी हिंदू है। यहां 20 हजार रुपए के नोट पर भगवान गणेश की तस्‍वीर छपती है। इंडोनेशिया दुनिया का सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश है। यहां हिंदू देवताओं और प्रतीकों का उपयोग आम है। 

क्या कहा केजरीवाल ने?
केजरीवाल ने आगे कहा कि दिवाली पर हम सबने मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की होगी। बिजनेसमैन अपने दफ्तर में, अपने कमरों में श्री लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति रखते हैं। इसलिए मेरी सरकार से अपील है कि भारतीय नोटों के ऊपर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर छापें। करेंसी पर गांधी जी की तस्वीर वैसी ही रहनी चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ लक्ष्मी जी और गणेश जी की तस्वीर छपनी चाहिए। इससे अर्थव्यवस्था को भी इनका आशीर्वाद मिलेगा। 

ये भी देखें : 
ऋषि सुनक की सास को कभी अंग्रेजों ने ये बात कह कर मारा था ताना, आज उनका दामाद है ब्रिटेन का PM

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली