आजादी का अमृत महोत्सव: 75 साल पहले स्वराज के लिए काम किया, अब आत्मनिर्भर बनने के लिए करना होगा काम

Published : Sep 20, 2021, 05:52 PM ISTUpdated : Sep 20, 2021, 05:53 PM IST
आजादी का अमृत महोत्सव: 75 साल पहले स्वराज के लिए काम किया, अब आत्मनिर्भर बनने के लिए करना होगा काम

सार

आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय नये राष्ट्रव्यापी वाणिज्य सप्ताह समारोह का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने औद्योगिक विकास में एक सराहनीय प्रगति की है।

नई दिल्ली। आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) को मनाने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय नये राष्ट्रव्यापी वाणिज्य सप्ताह समारोह का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने उद‌‌्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार एक्सपोर्टर्स की सहायता और समस्याओं के समाधान के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन को स्थापित की है। हमारा उद्देश्य ब्रांड इंडिया को गुणवत्ता, प्रोडक्टिविटी, टैलेंड, इनोवेशन का प्रतिनिधि बनाना है। 

पीयूष गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने औद्योगिक विकास में एक सराहनीय प्रगति की है। यूपी में कानून-व्यवस्था की वजह से व्यापार करना बहुत आसान और सुरक्षित हो गया है। उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्षों के लिए संयुक्त रूप से एक रोड मैप बनाने और भारत को विश्व नेता बनाने में योगदान देने की आवश्यकता है।

अमृत महोत्सव स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि

गोयल ने कहा कि पीएम मोदी का 'आजादी का अमृत महोत्सव' का आह्वान हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलन को श्रद्धांजलि है और यह हमारे लिए नए उत्साह, उत्साह और उत्साह को प्रेरित करने और फिर से जगाने का अवसर है।

एफडीआई प्रवाह सबसे अधिक

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 75 साल पहले सभी ने स्वराज्य पाने के लिए काम किया था, अब सभी को आत्मनिर्भर बनने के लिए मिशन मोड में काम करना होगा। इस मिशन के सूत्रधार के रूप में मोदी सरकार ने समावेशी विकास के लिए कई सुधार किए हैं। वाणिज्य और उद्योग, कपड़ा, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री ने कहा कि केंद्र ने कॉरपोरेट टैक्स में कमी, एफडीआई (FDI) व्यवस्था का उदारीकरण, सिंगल विंडो क्लीयरेंस, ओडीओपी (ODOP) जैसे विकास और रोजगार सृजन को और बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए हैं। 
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि एफडीआई प्रवाह सबसे अधिक है और उद्योग उच्च विकास पथ पर है। एफडीआई 74.39 बिलियन डॉलर (2019-20) से 10% बढ़कर 81.72 बिलियन डॉलर हो गया है और एक तिमाही में सबसे अधिक व्यापारिक निर्यात दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:

टेल्कम पाउडर बताकर कंधार से लायी गई थी 9000 करोड़ की हेरोइन, Adani के Mundra Port पर DRI ने किया बरामद

पंजाब सीएम चन्नी का ऐलान: जनता बाहर खड़ी रहे और कलक्टर अंदर चाय पीये, ऐसा नहीं चलेगा, बेरोकटोक मिलेगी जनता

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते