आजादी का अमृत महोत्सव: 75 साल पहले स्वराज के लिए काम किया, अब आत्मनिर्भर बनने के लिए करना होगा काम

आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय नये राष्ट्रव्यापी वाणिज्य सप्ताह समारोह का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने औद्योगिक विकास में एक सराहनीय प्रगति की है।

नई दिल्ली। आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) को मनाने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय नये राष्ट्रव्यापी वाणिज्य सप्ताह समारोह का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने उद‌‌्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार एक्सपोर्टर्स की सहायता और समस्याओं के समाधान के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन को स्थापित की है। हमारा उद्देश्य ब्रांड इंडिया को गुणवत्ता, प्रोडक्टिविटी, टैलेंड, इनोवेशन का प्रतिनिधि बनाना है। 

पीयूष गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने औद्योगिक विकास में एक सराहनीय प्रगति की है। यूपी में कानून-व्यवस्था की वजह से व्यापार करना बहुत आसान और सुरक्षित हो गया है। उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्षों के लिए संयुक्त रूप से एक रोड मैप बनाने और भारत को विश्व नेता बनाने में योगदान देने की आवश्यकता है।

Latest Videos

अमृत महोत्सव स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि

गोयल ने कहा कि पीएम मोदी का 'आजादी का अमृत महोत्सव' का आह्वान हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलन को श्रद्धांजलि है और यह हमारे लिए नए उत्साह, उत्साह और उत्साह को प्रेरित करने और फिर से जगाने का अवसर है।

एफडीआई प्रवाह सबसे अधिक

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 75 साल पहले सभी ने स्वराज्य पाने के लिए काम किया था, अब सभी को आत्मनिर्भर बनने के लिए मिशन मोड में काम करना होगा। इस मिशन के सूत्रधार के रूप में मोदी सरकार ने समावेशी विकास के लिए कई सुधार किए हैं। वाणिज्य और उद्योग, कपड़ा, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री ने कहा कि केंद्र ने कॉरपोरेट टैक्स में कमी, एफडीआई (FDI) व्यवस्था का उदारीकरण, सिंगल विंडो क्लीयरेंस, ओडीओपी (ODOP) जैसे विकास और रोजगार सृजन को और बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए हैं। 
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि एफडीआई प्रवाह सबसे अधिक है और उद्योग उच्च विकास पथ पर है। एफडीआई 74.39 बिलियन डॉलर (2019-20) से 10% बढ़कर 81.72 बिलियन डॉलर हो गया है और एक तिमाही में सबसे अधिक व्यापारिक निर्यात दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:

टेल्कम पाउडर बताकर कंधार से लायी गई थी 9000 करोड़ की हेरोइन, Adani के Mundra Port पर DRI ने किया बरामद

पंजाब सीएम चन्नी का ऐलान: जनता बाहर खड़ी रहे और कलक्टर अंदर चाय पीये, ऐसा नहीं चलेगा, बेरोकटोक मिलेगी जनता

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश