ALERT: पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव, जहां जहां गया वो 72 परिवार भी खतरे में, सभी क्वारंटाइन

Published : Apr 16, 2020, 11:46 AM ISTUpdated : Apr 16, 2020, 12:15 PM IST
ALERT: पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव, जहां जहां गया वो 72 परिवार भी खतरे में, सभी क्वारंटाइन

सार

साउथ दिल्ली इलाके में एक 19 साल का पिज्जा डिलीवरी बॉय कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।पिछले 15 दिनों में वह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 72 परिवारों को उनके घर जाकर पिज्जा डिलीवर कर चुका है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी परिवारों को क्वारंटाइन कर दिया है।

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है। राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से दो मरीजों की मौत हो गई और 17 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं। इन सब के बीच साउथ दिल्ली इलाके में एक 19 साल का पिज्जा डिलीवरी बॉय कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। उसने 12 अप्रैल तक लोगों के घरों में जाकर पिज्जा डिलीवर किए हैं। पिछले 15 दिनों में वह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 72 परिवारों को उनके घर जाकर पिज्जा डिलीवर कर चुका है। सभी परिवारों को उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया है और स्वास्थ्य विभाग उनपर निगरानी रख रहा है। 

20 डिलीवरी ब्वॉय भी किए गए क्वारंटाइन 

युवक को RML अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उसका इलाज चल रहा है। साउथ दिल्ली के जिलाधिकारी बीएम मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है। कोरोना पॉजिटिव पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय ने हौज खास, मालवीय नगर, सावित्री नगर व इसके आसपास के इलाकों में पिज्जा डिलीवर किया था। प्रशासन ने इस मामले के खुलासे के बाद 20 डिलीवरी ब्वॉय को छतरपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा है। 

सर्विस देने वालों का टेस्ट कराएगी सरकार 
सभी डिलीवरी ब्वॉय कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए थे। संक्रमित युवक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। प्रशासन को अंदेशा है कि साउथ दिल्ली इलाके में किसी संक्रमित शख्स के संपर्क में आने से वह संक्रमित हुआ है। इस मामले के सामने आने के बाद अब दिल्ली सरकार सभी सर्विस देने वालों का रैपिड कोरोना टेस्ट करवाएगी। 

दिल्ली में अब तक 32 लोगों की हो चुकी है मौत 

दिल्ली में कोरोना से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1578 लोग इससे संक्रमित हैं। इनमें मरकज से जुड़े 1080 मामले शामिल हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 10 लोग ठीक हुए हैं और अब तक 40 लोग ठीक हो चुके हैं। देशभर में कोरोना के अब तक 12,380 मामले सामने आए हैं और 414 लोगों की मौत हो चुकी है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video