अतीक-अशरफ हत्याकांड (Ateeq Ashraf murder case) की जांच के लिए वकील विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। उन्होंने 2017 के बाद से यूपी में हुए 183 एनकाउंटर की भी जांच किए जाने की मांग की है।
नई दिल्ली। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या (Ateeq-Ashraf murder case) मामले में जांच के लिए एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इसमें उत्तर प्रदेश में हुए 183 एनकाउंटर की भी जांच कराए जाने की मांग की गई है।
याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वतंत्र विशेषज्ञों की एक कमेटी का गठन किया जाए। कमेटी की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज करें। यह कमेटी अतीक और अशरफ की हत्या की जांच करे। इसके साथ ही 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में हुए 183 एनकाउंटर की भी पड़ताल की जाए।
UP पुलिस ने की डेयरडेविल्स बनने की कोशिश
यह याचिका वकील विशाल तिवारी ने दायर की है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि वह CBI को यूपी में हुए फर्जी मुठभेड़ों का पता लगाने का निर्देश दे। 2020 में हुए कानपुर बिकरू एनकाउंटर केस की भी निष्पक्ष जांच कराई जाए। याचिका में कहा गया है, "उत्तर प्रदेश पुलिस ने डेयरडेविल्स बनने की कोशिश की है।" विशाल तिवारी ने कहा कि उन्होंने UP पुलिस की बर्बरता और कानून के शासन के उल्लंघन के खिलाफ दायर की है। इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए गंभीर खतरा हैं।
हॉस्पिटल के बाहर हुई थी अतीक और अशरफ की हत्या
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस अतीक अहमद और अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट में पेश करने के लिए जेल से लाई थी। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाए जाने के दौरान हॉस्पिटल के बाहर तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर हमला किया था। अतीक की कनपटी में बेहद करीब से गोली मारी गई। इसके बाद तीनों हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर गोलियों की बौछार कर दी थी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद तीनों हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था।
यह भी पढ़ें- अतीक-अशरफ हत्याकांड: ओवैसी बोले- कोल्ड ब्लडेड मर्डर है यह, सुप्रीम कोर्ट संज्ञान लेकर कराए जांच
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक का बेटा असद भी आरोपी था। 13 अप्रैल को असद और शूटर गुलाम को यूपी पुलिस ने झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया था। असद को दफनाए जाने के कुछ घंटे बाद ही अतीक और अशरफ की हत्या हो गई थी। रविवार को अतीक और अशरफ का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- अतीक अहमद-अशरफ के आतंक का अंत: सरेराह 3 युवकों ने कनपटी पर मारी गोली, देखें मौत के बाद की सबसे पहली तस्वीर