सार
असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट से अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में संज्ञान लेने की अपील की है। ओवैसी ने कहा कि हत्याकांड कोल्ड ब्लडेड मर्डर है। तीनों हमलावर प्रोफेशनल हैं।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार रात को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या (Atiq Ashraf murder case) कर दी गई। रविवार सुबह एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर जांच कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हत्याकांड कोल्ड ब्लडेड मर्डर है।
ओवैसी ने कहा, "इस तरह की घटना से संविधान में लोगों का यकीन कम होगा। कोर्ट पर यकीन कम होगा। हम इसकी निंदा करते हैं। ना सिर्फ भारत के मुलसमान बल्कि पूरे भारत के वो नागरिक जो रूल ऑफ लॉ, कोर्ट और संविधान पर यकीन करते हैं। वे कमजोर और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।"
प्रोफेशनल हैं तीनों हत्यारे
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "अतीक और अशरफ को जेल से दूसरे मामले में पेशी के लिए लाया गया था। वे पुलिस कस्टडी में थे। दोनों की हत्या कोल्ड ब्लडेड मर्डर है। हमलावरों के हथियार चलाने का तरीका देखिए। उनके हाथ नहीं हिल रहे थे। उन्हें मालूम था कि पहले किस जगह गोली मारनी है। ये लोग प्रोफेशनल हैं।"
यह भी पढ़ें- अतीक और अशरफ के हत्यारों ने कहा- बड़ा माफिया बनना चाहते हैं, कब तक छोटे-मोटे शूटर रहेंगे
सुप्रीम कोर्ट कराए जांच
ओवैसी ने कहा, "मेरी अपील है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में संज्ञान ले। एक जांच टीम बनाए। समय सीमा में जांच पूरी की जाए। जांच कर रही टीम सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट करे। उस टीम में उत्तर प्रदेश का कोई अधिकारी नहीं हो। इस बात की जांच होनी चाहिए कि हमलावरों का बैकग्राउंड क्या है? उन्हें पुलिस ने क्यों नहीं रोका? उनके पास इतना सोफेस्टिकेटेड वेपन कहां से आया? ये हथियार कट्टे नहीं थे। गोली चलाने के दौरान एक बार भी हथियार जाम नहीं हुआ। इस घटना की पूरी जिम्मेदारी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आती है। उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।"
यह भी पढ़ें- अतीक अहमद मर्डर पर सियासी एकाउंटरः अखिलेश बोले- यूपी में अपराध की पराकाष्ठा, BJP नेता ने बताया कुदरत का फैसला