PM Kisan सम्मान निधि क्यों नहीं हुई रिलीज, जानिए अब कब आएगी 10वीं किश्त, इस तरह करें eKyc

पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े 12 करोड़ से अधिक किसानों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि, राज्यों ने तो RFT साइन कर दिया है, लेकिन अभी तक एफटीओ जेनरेट नहीं किया जा सकता है।

नई दिल्ली। पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की दसवीं किश्त गुरुवार को जारी नहीं की गई। पीएम किसान सम्मान निधि अब 25 दिसंबर को संभावित तौर पर रिलीज की जाएगी। हालांकि, माना जा रहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्राकृतिक खेती के तौर-तरीकों पर आयोजित समारोह के दौरान किश्त रिलीज करेंगे। 

किसानों को करना पड़ेगा अब थोड़ा इंतजार

Latest Videos

पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े 12 करोड़ से अधिक किसानों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि, राज्यों ने तो RFT साइन कर दिया है, लेकिन अभी तक एफटीओ जेनरेट नहीं किया जा सकता है।

क्यों 25 दिसंबर संभावित रिलीज डेट?

पिछले साल 25 दिसंबर को किसानों के खातों में पैसे भेजे गए थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्माम निधि योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपये जारी किया था। 

करीब 12 करोड़ किसानों को मिल चुका है लाभ

केंद्र सरकार देशभर के लगभग 11.37 करोड़ किसानों के बैंक खातों में नौ किश्तों में तकरीबन 1.58 लाख करोड़ रुपये डाल चुकी है। 

इस बार सम्मान निधि पाने के नियमों में हुआ बदलाव

पीएम किसान योजना का लाभ पा रहे किसानों के लिए अब नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। केंद्र सरकार (Union Government) ने योजना का लाभ उठाने के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। अगले माह पीएम किसान (PM Kisan) की आने वाली किश्त इन्हीं गाइडलाइन के हिसाब से जारी की जाएगी। अब राशन कार्ड वालों को ही पीएम किसान का लाभ मिल सकेगा। बिना राशन कार्ड को लिंक कराए किसी को भी पीएम किसान योजना का लाभ नहीं जारी किया जाएगा। 

क्या है नया नियम?

देश में अब पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan portal) पर राशन कार्ड (Ration card) नंबर दर्ज कराना अनिवार्य होगा। बिना राशन कार्ड दर्ज कराए इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। इस योजना के तहत नए पंजीकरण पर राशन कार्ड नंबर देना अनिवार्य (Ration Card Mandatory) होगा। साथ ही राशन कार्ड की अनिवार्यता के अलावा रजिस्ट्रेशन के दौरान दस्‍तावेजों की सिर्फ सॉफ्टकॉपी (PDF) बनाकर पोर्टल पर अपलोड भी करनी होगी। खतौनी, आधार, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता भी खत्‍म कर दी गई है। इन सारे दस्तावेजों के पीडीएफ पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

कैसे चेक करें आएगी किश्त या नहीं?

पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों की सूची में अपना नाम आप भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। यहां पर Farmers Corner पर क्लिक करें। इसमें आपको अपने क्षेत्री से जुड़ी सूचनाएं देनी होंगी। जैसे- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम भरना होगा। फिर Get Report पर क्लिक करें। यहां आपको एक लिस्ट दिखेगी। इसमें आपको लाभार्थियों की पूरी सूची दिख जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

अगर कराना है रजिस्ट्रेशन तो अपनाएं यह प्रॉसेस

पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इसी वेबसाइट पर क्लिक करना होगा। वेबसाइट pmkisan.gov.in के FARMER CORNERS पर जाकर New Farmer Registration पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें Aadhaar और बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारियां फॉर्म भरना होता है।

यह भी पढ़ें:

Lakhimpur kheri violence: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी की बर्खास्तगी के लिए विपक्ष का सदन से सड़क तक हंगामा

 

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर...विकास के एक नये युग की शुरुआत, पीएम मोदी ने किया खोई हुई परंपरा को बहाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'