PM Kisan Samman Nidhi: जानें कब आएगा पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का पैसा, अभी कर लें ये जरूरी काम

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की 14वीं किस्त का हर किसान बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पहले 14वीं किस्त का पैसा जून के महीने में आना था, लेकिन इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

Ganesh Mishra | Published : Jun 29, 2023 10:54 AM IST

PM Kisan Samman Nidhi 14th installment Update: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की 14वीं किस्त का हर किसान बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पहले 14वीं किस्त का पैसा जून के महीने में आना था, लेकिन इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का पैसा जुलाई के पहले हफ्ते में आ सकता है।

जानें कब आया था 13वीं किस्त का पैसा?

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 13वीं किस्त का पैसा फरवरी, 2023 में आया था। सरकार की ओर से 27 फरवरी को किसानों के खाते में 13वीं किस्त का पैसा भेजा गया था। हालांकि, अब किसानों को 14वीं किस्त के पैसा का इंतजार है।

हर साल किसानों को 6 हजार रुपए देती है सरकार

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद करती है। ये पैसा 2 हजार की किस्त के रूप में हर साल तीन बार किसनों के खातों में डाला जाता है। बता दें कि पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है।

14वीं किस्त का पैसा नहीं आए तो करें ये काम :

अगर आपके खाते में 14वीं किस्त का पैसा न आए तो इसका मतलब है कि खाते से जुड़ी कोई न कोई समस्या है। इसके लिए आपको PM किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर फार्मर कॉर्नर में हेल्प डेस्क पर जाना होगा। इसके अलावा जिन किसानों ने e-kyc नहीं किया है, उनका पैसा भी अटक सकता है। e-kyc के लिए PM किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाके e-kyc का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। फिर आधार और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा। इसके बाद मोबाइल पर OTP आएगा। OTP दर्ज करने के बाद एक और आधार OTP आएगा। आधार OTP डालने के बाद करने के बाद e-kyc कम्प्लीट हो जाएगा।

ये भी देखें : 

HDFC से लिया है लोन या करवाई है FD, 1 जुलाई से होने जा रहे 5 बड़े बदलाव

Read more Articles on
Share this article
click me!