पीएम मोदी को मिले 1200 गिफ्ट्स होंगे नीलाम, जानिए नीलामी में मिले पैसों का क्या किया जाता है?

Published : Sep 11, 2022, 07:38 PM IST
पीएम मोदी को मिले 1200 गिफ्ट्स होंगे नीलाम, जानिए नीलामी में मिले पैसों का क्या किया जाता है?

सार

नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के निदेशक तेम्सुनारो जमीर ने कहा कि पदक विजेता खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित टी-शर्ट, बॉक्सिंग दस्ताने, भाला और रैकेट आदि का भी एक स्पेशल कलेक्शन इस ई-नीलामी में होगा। इसके अलावा तमाम उत्कृष्ट पेंटिंग, मूर्तियां, हस्तशिल्प और लोक कलाकृतियां भी खरीद सकते हैं।

नई दिल्ली। पीएम मोदी के जन्मदिन पर इस बार भी एक विशेष आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के दौरान उनको मिले गिफ्ट्स को नीलाम किया जाएगा। गिफ्ट्स नीलामी से जो भी धन एकत्र होगा, उसे नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए दान किया जाएगा। ऑनलाइन होने वाली इस नीलामी में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। इसके लिए उसे पीएम मोमेंटोज वेब पोर्टल pmmementos.gov.in पर लॉगिन करना होगा। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर शुरू हो रही यह नीलामी, महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी। 

पीएम मोदी को मिले 1200 से अधिक गिफ्ट्स की होगी नीलामी

नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के डायरेक्टर जनरल अद्वैत गणनायक ने बताया कि प्रधानमंत्री को यह गिफ्ट, विभिन्न राज्यों के राजनेताओं, खिलाड़ियों, राजनयिकों आदि से मिले हैं। 1200 से अधिक संख्या में यह गिफ्ट अब नीलाम किए जाएंगे। यह नीलामी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और 17 सितंबर से प्रारंभ होगी। नीलामी को 2 अक्टूबर को बंद किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति इस नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकता है और अपनी पसंद की वस्तुओं पर बोली लगाकर खरीद सकता है। इसके लिए उसे pmmementos.gov.in पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। नीलाम होने वाले गिफ्ट्स की कीमत 100 रुपये से लेकर दस लाख रुपये तक हैं। 

क्या क्या है जिनको नीलाम किया जाएगा?

दरअसल, पीएम को विभिन्न सांस्कृतिक व ऐतिहासिक विरासत वाले उपहार मिलते रहते हैं। यह उपहार उनको गणमान्य व्यक्तियों से लगायत आम आदमी तक से मिलते हैं। इन वस्तुओं में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उपहार में दी गई रानी कमलापति की एक मूर्ति, एक हनुमान मूर्ति है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उपहार में दी गई एक सूर्य पेंटिंग तो हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का गिफ्ट किया गया त्रिशुल भी नीलामी वाले पोर्टल पर है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कोल्हापुर की देवी महालक्ष्मी की एक प्रतिमा भेंट की थी, उसे भी नीलाम किया जाएगा। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी द्वारा उपहार में दी गई भगवान वेंकटेश्वर की प्रतिमा को भी श्रद्धालु कोई ले सकता है।

चार साल से आयोजित हो रही है यह ई-नीलामी

पीएम मोदी के जन्मदिन पर पिछले चार बार से यह नीलामी हो रही है। हर साल 17 सितंबर को यह नीलामी शुरू होती है। इसमें पीएम को मिले गिफ्ट को नीलाम किया जाता है। इससे मिले धन को नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए दान कर दिया जाता है। यह चौथा आयोजन है। नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के निदेशक तेम्सुनारो जमीर ने कहा कि पदक विजेता खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित टी-शर्ट, बॉक्सिंग दस्ताने, भाला और रैकेट आदि का भी एक स्पेशल कलेक्शन इस ई-नीलामी में होगा। इसके अलावा तमाम उत्कृष्ट पेंटिंग, मूर्तियां, हस्तशिल्प और लोक कलाकृतियां भी खरीद सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इनमें से कई चीजें उपहार के रूप में दी जाती हैं, जैसे कि पारंपरिक अंगवस्त्र, शॉल, सिर के गियर, औपचारिक तलवारें आदि। उन्होंने बताया कि इस नीलामी में कई यादगार वस्तुएं भी हैं जिनको खरीदा जा सकता है। यहां श्रीराम मंदिर का मॉडल, वाराणसी में बनें काशी-विश्वनाथ मंदिर की की रेप्लिका व मॉडल भी खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

कर्तव्यपथ पर महुआ मोइत्रा का तंज, बीजेपी प्रमुख अब कर्तव्यधारी एक्सप्रेस से जाकर कर्तव्यभोग खाएंगे

भारत-पाकिस्तान बंटवारे में जुदा हुए भाई-बहन 75 साल बाद मिले करतारपुर साहिब में...

दुनिया में 2668 अरबपतियों के बारे में कितना जानते हैं आप, ये है टॉप 15 सबसे अमीर, अमेरिका-चीन का दबदबा बरकरार

किंग चार्ल्स III को अब पासपोर्ट-लाइसेंस की कोई जरुरत नहीं, रॉयल फैमिली हेड कैसे करता है विदेश यात्रा?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते