पीएम मोदी ने कोविड महामारी से निपटने के लिए जन केंद्रित रणनीति के लिए दुनिया का किया आह्वान

ग्लोबल वर्चुल कोविड समिट का आयोजन पिछले दो साल से हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा आयोजित होने वाले इस समिट को पहली बार बीते 22 सितंबर को प्रधानामंत्री मोदी ने संबोधित किया था। 

Dheerendra Gopal | Published : May 12, 2022 2:51 PM IST / Updated: May 12 2022, 09:02 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को दूसरे ग्लोबल कोविड समिट (2nd Global Covid Summit) को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कोविड महामारी से निपटने के लिए एक जन-केंद्रित रणनीति का आह्वान करते हुए कहा कि कोविड महामारी जीवन को बाधित करती है। महामारी ने आपूर्ति श्रृंखलाओं को बाधित किया। उन्होंने कहा कि यह हमारे समाजों के लचीलेपन का परीक्षण करती है। भारत में, हमने महामारी के खिलाफ जन-केंद्रित रणनीति अपनाई। इस रणनीति को वैश्विक स्तर पर अपनाया जाना चाहिए।

पीएम मोदी ने पिछले साल 22 सितंबर को बिडेन (US President Joe Biden) द्वारा आयोजित कोविड पर पहले वैश्विक वर्चुअल शिखर सम्मेलन (Global Virtual Covid Summit) में भाग लिया था। शिखर सम्मेलन का उद्देश्य महामारी की चुनौतियों का समाधान करने और एक मजबूत वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा वास्तुकला का निर्माण करने के लिए नई कार्रवाइयों को बढ़ावा देना है।

Latest Videos

भारत में चल रहा दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण कार्यक्रम है। भारत में लगभग 90% वयस्कों को पहले ही पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि भारत में पारंपरिक दवाओं का व्यापक रूप से उपयोग कोविड के खिलाफ अपनी लड़ाई के पूरक और प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा हैं।

वैश्विक मंच पर पीएम मोदी ने कहा कि हमने द्विपक्षीय रूप से और 'कोवैक्स' के माध्यम से 98 देशों को 200 मिलियन से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज की आपूर्ति की है। भारत ने परीक्षण, उपचार और डेटा प्रबंधन के लिए कम लागत वाली कोविड शमन तकनीक विकसित की है। हमने इन क्षमताओं को अन्य देशों को पेश किया है।

पीएम ने कहा कि पिछले महीने, हमने इस ज्ञान को विश्व को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत में पारंपरिक चिकित्सा के डब्ल्यूएचओ केंद्र की नींव रखी। उन्होंने कहा कि अधिक लचीला स्वास्थ्य सुरक्षा संरचना बनाने के लिए डब्ल्यूएचओ में सुधार और मजबूती की जानी चाहिए। भारत इस प्रयास में अहम भूमिका निभाने को तैयार है।

यह भी पढ़ें:

राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 10 जून को वोटिंग, यूपी में सबसे अधिक सीट खाली, जानिए किस राज्य में कितनी सीटें

गोवा में तैराकी कर रही 12 वर्षीय रूसी लड़की से अटेंडेंट ने स्वीमिंग पुल फिर कमरे में किया रेप

Share this article
click me!

Latest Videos

कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule