पीएम मोदी का मंत्रियों व सचिवों को निर्देश:NSCS और NSA के सुझावों को किसी भी सूरत में न करें अनदेखी

Published : Oct 02, 2022, 05:26 PM ISTUpdated : Oct 02, 2022, 05:28 PM IST
पीएम मोदी का मंत्रियों व सचिवों को निर्देश:NSCS और NSA के सुझावों को किसी भी सूरत में न करें अनदेखी

सार

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग करीब पांच घंटे चली। इस मीटिंग में मंत्रियों के अलावा केंद्र सरकार के सभी सचिवों ने भाग लिया। इस मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी मौजूद रहे। मीटिंग में प्रधान मंत्री मोदी के निर्देश पर डिप्टी एनएसए विक्रम मिश्री ने सचिवालय के बारे में मंत्रियों को अवगत कराने के लिए एनएससीएस पर एक प्रस्तुति दी।

PM Modi advise to Ministers and secretaries: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों व सचिवों को सुरक्षा परिषद व एनएसए के सलाहों व सुझावों की अनदेखी न करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों व सचिवों से कहा कि सभी लोग राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार द्वारा दिए गए सुझाव या उनके द्वारा साझा किए गए किसी भी सूचना की अनदेखी न करें। एनएसए द्वारा साझा किए गए पृष्ठभूमि नोट्स या अन्य संचार को अनदेखा न करें और उन्हें गंभीरता से लें।

किसी भी नीति को बनाते समय भारत के दृष्टकोण को समझने की आवश्यकता

पीएम मोदी ने मीटिंग में मंत्रियों व सचिवों से कहा कि दुनिया की नीतियां बदल रही है। वैश्विक स्तर पर बदल रही नीतियों को देखते हुए भारत के दृष्टिकोण व उसकी रणनीतियों को समझने की आवश्यकता है। भारत के दृष्टिकोण को वैश्विक बदलावों को देखते हुए यहां नीतियां बनाने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी पक्षों के सुझावों का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है।

तमाम बार NSCS और NSA के सुझावों की अनदेखी होती

मोदी ने कहा कि नीति बनाते समय कई ऐसे मौकों को देखने को मिला है कि भारत के रणनीतिक दृष्टिकोण को देखने की आवश्यकता नहीं महसूस की गई। कई ऐसे उदाहरण हैं जब राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के नोटों को उचित महत्व नहीं दिया गया था। उन्होंने कहा कि एनएससीएस और एनएसए के साझा किए गए नोट्स या अन्य कम्युनिकेशन्स को अनदेखा न करें और उन्हें गंभीरता से लें। 

मंत्रिपरिषद की पांच घंटे हुई लंबी मीटिंग

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग करीब पांच घंटे चली। इस मीटिंग में मंत्रियों के अलावा केंद्र सरकार के सभी सचिवों ने भाग लिया। इस मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी मौजूद रहे। मीटिंग में प्रधान मंत्री मोदी के निर्देश पर डिप्टी एनएसए विक्रम मिश्री ने सचिवालय के बारे में मंत्रियों को अवगत कराने के लिए एनएससीएस पर एक प्रस्तुति दी। प्रेजेंटेशन में डिप्टी एनएसए मिश्री ने दुनिया भर में हो रहे बदलावों, खासकर यूरोप, रूस और अमेरिका में और भारत पर उनके प्रभाव के बारे में जानकारी साझा की। मिश्री से पहले वित्त सचिव टीवी सोमनाथन और वाणिज्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने भी अपना प्रेजेंटेशन दिया।

यह भी पढ़ें- विदेशी संतरों से भरे ट्रक में कोकीन व मेथामफेटामाइन की कर रहे थे सप्लाई, 1476 करोड़ का ड्रग पकड़ा गया

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?