विमान में टेक्निकल फॉल्ट आने के बाद उनके दिल्ली वापसी में देरी हुई। उनको काफी देर तक देवघर एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा।
PM Modi aircraft technical snag: पीएम नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बिहार-झारखंड के दौरे पर थे। दिल्ली वापसी के दौरान पीएम मोदी के विमान में देवघर एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी आ गई। विमान में टेक्निकल फॉल्ट आने के बाद उनके दिल्ली वापसी में देरी हुई। उनको काफी देर तक देवघर एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ साथ चुनावी राज्यों का भी दौरा कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद झारखंड चुनाव प्रचार में भाग लिया। बिहार के जमुई में पीएम मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद वह देवघर पहुंचे। यहां झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार किया।
जमुई से देश की आदिवासी आबादी को सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अति पिछड़ी आदिवासी जनजातियों की पहले की सरकारों ने कोई परवाह ही नहीं की थी। इनके जीवन से मुश्किलें कम करने के लिए ही 24 हजार करोड़ रुपये की पीएम जनमन योजना शुरू की गई। इस योजना से देश की सबसे पिछड़ी जनजातियों की बस्तियों के विकास सुनिश्चित हो रहा है। आज इस योजना का एक साल पूरा हो रहा है। इस दौरान हमने अति पिछड़ी जनजातियों को हजारों पक्के घर दिए हैं। पिछड़ी जनजातियों की बस्तियों को जोड़ने के लिए सैकड़ों किमी की सड़कों पर काम शुरू हो चुका है।
पीएम मोदी के पहले राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर गोड्डा में फंस गया था। एटीएस ने उनके हेलीकॉप्टर को उड़ने की अनुमति नहीं दी। चॉपर को हेलीपैड पर ही काफी देर तक रोका गया। आधा घंटा तक क्लीयरेंस नहीं दिए जाने के बाद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को हरी झंडी मिली। कांग्रेस ने बीजेपी की साजिश बताया। कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी की जनसभा के लिए राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी से घबरायी बीजेपी तरह-तरह की साजिश रच रही है।
यह भी पढ़ें: