पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने Air India-Boeing के समझौते का किया स्वागत: बोइंग से 220 एयरक्राफ्ट खरीद की डील हुई है पक्की

Published : Feb 14, 2023, 10:41 PM IST
PM Modi, Joe Biden, US President, PM Narendra Modi

सार

प्रेसिडेंट बिडेन ने एयर इंडिया-बोइंग डील होने पर भी खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी है।

PM Modi and US Prez Biden telephonic converstaion: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने मंगलवार को टेलीफोनिक वार्ता कर द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर जोर दिया। दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में मजबूत वृद्धि पर संतोष जताया। प्रेसिडेंट बिडेन ने एयर इंडिया-बोइंग डील होने पर भी खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी है।

एयर इंडिया और बोइंग के ऐतिहासिक समझौते का किया स्वागत

अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन और पीएम नरेंद्र मोदी ने एयर इंडिया और बोइंग के बीच समझौते का स्वागत करते हुए इस पारस्परिक रूप से लाभप्रद बताया। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने बोइंग और अन्य अमेरिकी कंपनियों को भारत में सिविल एविएशन क्षेत्र के विस्तार के कारण उत्पन्न होने वाले अवसरों का उपयोग करने के लिए आमंत्रित किया।

आईसीईटी इनिशिएटिव पर भी चर्चा

दोनों नेताओं ने हाल ही में वाशिंगटन डीसी में क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (आईसीईटी) पर पहल की पहली बैठक का स्वागत किया। साथ ही अंतरिक्ष, सेमी-कंडक्टर, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए भविष्य की साझेदारियों को लेकर भी चर्चा की है। दोनों नेताओं ने वार्ता के दौरान पारस्परिक हितों की रक्षा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में मजबूती से सहयोग के लिए सहमति जताई है।

एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग से किया है समझौता

मंगलवार को एयर इंडिया ने 470 विमानों की डील पक्की की है। एयर इंडिया फ्रेंच कंपनी एयरबस से 250 एयरक्राफ्ट खरीदेगा जबकि अमेरिकी कंपनी बोइंग से 220 विमान खरीदेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरबस के साथ हुई डील 100 अरब डॉलर से भी ज्यादा की है। इसके तहत 40 वाइड बॉडी A350 एयरक्राफ्ट, 210 नैरोबॉडी सिंगल-आइजल A320 नियोस एयरक्राफ्ट मिलेंगे। वहीं बोइंग से हुई डील 34 अरब डॉलर की है। इसके तहत एअर इंडिया को 190 B737 मैक्स विमान, 20 B787 विमान और 10 B777 एक्स विमान की डिलीवरी होगी।

यह भी पढ़ें:

Exclusive: रिसाइकिल प्लास्टिक बोतल से प्रधानमंत्री का जैकेट बनाने वाले सेंथिल शंकर से खास बातचीत, कहा- पीएम मोदी की उदारता से मिला सम्मान

क्या भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के कैंडिडेट बनकर उभरे? अमित शाह ने दिया बड़ा बयान…

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

संगीता बरुआ बनीं प्रेस क्लब की पहली महिला अध्यक्ष, उनकी टीम ने 21-0 से दर्ज की शानदार जीत
Nitin Nabin Net Worth: कितनी दौलत के मालिक हैं नितिन नबीन?