सार

क्या कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद 2024 के लोकसभा के लिए विपक्ष का चेहरा बनकर उभरे हैं, इस सवाल पर अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है।

Amit Shah on Rahul Gandhi Prime Ministerial candidate: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। क्या कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद 2024 के लोकसभा के लिए विपक्ष का चेहरा बनकर उभरे हैं, इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा आने वाले तीन विधानसभा चुनावों के परिणाम में ही यह साफ हो जाएगा। बीजेपी से मुकाबला करने वाला 2024 में कोई नहीं है।

मंगलवार को न्यूज एजेंसी एएनआई ने अमित शाह का एक इंटरव्यू पब्लिश किया है। इस इंटरव्यू में शाह ने कहा कि राहुल गांधी के तमिलनाडु के कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर तक 145 दिनों के पैदल मार्च का असर इस महीने के त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय चुनावों के बाद दिखेगा।

अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर लोगों का भरोसा है। कोई दूसरी पार्टी इसके मुकाबले कहीं नहीं ठहर रही है। शाह ने कहा कि 2024 के आम चुनावों में बीजेपी खेमे के लिए कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है और देश के लोग पूरे दिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चल रहे हैं।

भारत जोड़ो यात्रा को राहुल गांधी के लिए माना जा रहा मेकओवर

राहुल गांधी ने पिछले महीने अपनी पांच महीने और 4000 किलोमीटर से अधिक की भारत जोड़ो यात्रा पूरी की है। इस पूरी यात्रा में राहुल गांधी शामिल रहे। पिछले साल सात सितंबर को इसकी शुरुआत के बाद से यह यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरी। विशेषज्ञों का मानना है कि वह अब एक व्यक्ति और नेतृत्वकर्ता के रूप में उभरे हैं और अब इंदिरा गांधी के पोते, राजीव गांधी के बेटे नहीं हैं। एक दिग्गज ने 30 जनवरी को कांग्रेस नेता का प्रचार अभियान समाप्त होने के बाद बताया, "वह अब राहुल गांधी हैं। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण बदलाव है कि लोग उन्हें आज कैसे देखते हैं।"

यह भी पढ़ें:

दिल्ली मेयर चुनाव की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, बोला-नॉमिनेटेड मेंबर्स को चुनाव देने का नहीं है कोई अधिकार

Adani Stock crash: इन्वेस्टर्स के हितों की रक्षा के लिए बनेगा एक्सपर्ट पैनल, SC में केंद्र ने कहा-तैयार हैं लेकिन नाम हम देंगे