PM मोदी के आंध्रा विजिट के दौरान क्या-क्या होने वाला है? यहां देखें पूरी जानकारी

Published : Nov 19, 2025, 11:41 AM IST
 pm modi andhra visit 13400 cr projects

सार

PM मोदी आंध्र प्रदेश पहुंचे और 13,400 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। डिप्टी सीएम पवन कल्याण और सीएम चंद्रबाबू नायडू ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जानें पीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम…. 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को आंध्र प्रदेश दौरा अचानक पूरे राज्य में हलचल ला गया। पुट्टपर्थी एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने किया। यह स्वागत सिर्फ औपचारिक नहीं बल्कि बेहद खास माना जा रहा है। पीएम मोदी यहां 13,400 करोड़ रुपये की मेगा विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने आए हैं, लेकिन लोगों के बीच एक सवाल तेजी से घूम रहा है कि क्या यह सिर्फ विकास का कार्यक्रम है या इसके पीछे कोई बड़ा राजनीतिक संकेत भी छुपा है?

डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने क्या लिखा?

पीएम मोदी इस दौरे में भगवान श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में भी शामिल होंगे। पवन कल्याण ने लिखा कि पीएम की मौजूदगी “सेवा, करुणा और राष्ट्र निर्माण” की उस भावना का प्रतीक है, जिसे सत्य साईं बाबा ने जीवनभर अपनाया। यह संदेश सोशल मीडिया पर लोगों के बीच एक नई चर्चा को जन्म दे रहा है-क्या सरकार आध्यात्मिक और राजनीतिक दोनों मोर्चों पर एक बड़ी तैयारी कर रही है?

क्या पुट्टपर्थी से ‘मेगा डेवलपमेंट ड्राइव’ की शुरुआत हो रही है?

पीएम मोदी पुट्टपर्थी पहुंचे तो माहौल उत्साह से भर गया। इस दौरे में वे 13,400 करोड़ रुपये की बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें सड़क, जल व्यवस्था, ग्रामीण कनेक्टिविटी, शिक्षा और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने वाली कई योजनाएँ शामिल हैं।

क्या पवन कल्याण और मोदी की बॉन्डिंग दक्षिण की राजनीति बदलने वाली है?

पवन कल्याण ने पीएम मोदी के स्वागत में लंबा संदेश लिखा। उन्होंने माना कि मोदी की मौजूदगी “सबकी सेवा करो, सबसे प्रेम करो” के आध्यात्मिक संदेश को और मजबूत बनाती है। पीएम मोदी ने पवित्र श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी किए। यह यात्रा धार्मिक और राजनीतिक दोनों रूप से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

13,400 करोड़ की परियोजनाएं-आंध्र का ‘स्वर्ण युग 2047’ शुरू होने वाला है?

सीएम नायडू ने लिखा कि ये परियोजनाएं युवाओं को सशक्त करेंगी, रोजगार बढ़ाएँगी और बुनियादी ढांचे को एक नए स्तर पर ले जाएंगी। दौरे का बड़ा आकर्षण ₹13,400 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन है। इन परियोजनाओं में शामिल हैं:

  • नए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट
  • सड़क और परिवहन व्यवस्था में सुधार
  • युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर
  • शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी योजनाएँ

सरकार का दावा है कि इससे #स्वर्णआंध्र2047 का सपना तेजी से सच होगा।

कुरनूल की सभा: मोदी का बड़ा भाषण किस दिशा में संकेत?

कुरनूल जिले के नन्नुरु गांव में पीएम मोदी की जनसभा में भारी भीड़ को संबोंधित करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा विकास, आध्यात्मिकता और राजनीति तीनों को एक साथ जोड़ता दिख रहा है। 13,400 करोड़ की योजनाएं जहां आंध्र प्रदेश के लिए नए अवसर खोलेंगी, वहीं पवन कल्याण और नायडू का गर्मजोशी भरा स्वागत कई छिपे संकेत भी दे गया है। आने वाले महीनों में यह दौरा किस दिशा में असर दिखाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo में हाहाकार! अब तक 500 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल-लेट, पढ़ें एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों का दर्द
दर्दनाक हादसाः 200 फीट गहरी खाई में गिरी शादी की कार, दूल्हे समेत 3 की स्पॉट पर मौत