75th Independence day: लाल किले से PM Modi का एनर्जी इंडिपेंडेंट इंडिया के लिए नेशनल हाइड्रोजन मिशन का ऐलान

पीएम मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत को 100 स्वतंत्रता दिवस तक एजर्नी इंडिपेंडेंट बनाने का संकल्प लिया। पीएम ने लाल किले की प्राचीर से नेशनल हाइड्रोजन मिशन का ऐलान करते हुए भारत को इसके प्रोडक्शन और ग्रीन हाइड्रोजन एक्सपोर्ट का हब बनाने आह्वान किया। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2021 6:10 AM IST

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत को 100 स्वतंत्रता दिवस तक एजर्नी इंडिपेंडेंट बनाने का संकल्प लिया। पीएम ने लाल किले की प्राचीर से नेशनल हाइड्रोजन मिशन का ऐलान करते हुए भारत को इसके प्रोडक्शन और ग्रीन हाइड्रोजन एक्सपोर्ट का हब बनाने आह्वान किया। 

यह भी पढें: लाल किले से पीएम मोदी बोले-हमारी ताकत हमारी एकजुटता, हमारी जीवटता है

Latest Videos

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज 75वें स्वतंत्रता दिवस पर लिया गया यह संकल्प, 100 वें स्वतंत्रता दिवस पर सिद्धि प्राप्त हो चुका होगा। उन्होंने कहा कि भारत अभी एनर्जी के मामले में आत्मनिर्भर नहीं है। इसका नतीजा यह है कि हम हर साल 12 लाख करोड़ रुपये अपनी उर्जा जरुरतों की पूर्ति के लिए खर्च करते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की प्रगति के लिए यह जरुरी है कि देश उर्जा के मामले में स्वतंत्र हो क्योंकि इसके बिना आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा नहीं हो सकता। आज हम सबको एक संकल्प लेना होगा कि हम भारात को उर्जा क्षेत्र में स्वतंत्र बनाएंगे और यह काम 100वें स्वतंत्रता दिवस के पहले होगा। 

पीएम मोदी ने कहा कि जो भी कार्य आज हो रहे हैं, उसमें सबसे बड़ा लक्ष्य है भारत को ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में क्वांटम जंप देना है। आज इसी लक्ष्य के लिए हम इस तिरंगे के नीचे नेशनल हाइड्रोजन मिशन का ऐलान करते हैं। पीएम मोद ने अपने संबोधन में स्कैप पॉलिसी और प्लास्टिक फ्री इंडिया पर भी चर्चा की है।

यह भी पढें: पीएम मोदी का लाल किले से आठवीं बार संबोधन, हर बार बदलती गई पगड़ी, जानिए इनकी खासियत

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती
Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना